टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला इंग्लैंड में धूम मचा रहा है. सीरीज के पहले मुकाबले में दो शतक ठोककर इतिहास रचने वाले पंत ने लॉर्ड्स में भी बड़ा रिकॉर्ड नाम कर लिया. पंत अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से 74 रन बनाकर वह रनआउट हो गए. हालांकि, इस पारी के दौरान उन्होंने दिग्गज विव रिचर्ड्स का एक छक्कों का महारिकॉर्ड धवस्त कर दिया. इतना ही नहीं वह वीरेंद्र सहवाग के एक महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी पहुंच गए हैं.
पंत ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और इंग्लैंड की बैटिंग खत्म होते तक कीपिंग करने नहीं लौटे. उनके बैटिंग करने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. हालांकि, पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे. पंत तब क्रीज पर आए, जब भारत ने 107 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. दूसरे दिन स्टंप्स तक नाबाद रहे पंत ने तीसरे दिन अर्धशतक पूरा किया. वह शानदार लय में नजर आ रहे थे और धीरे धीरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी स्टोक्स ने उन्हें रनआउट कर दिया. पंत की पारी 112 में 74 रन की रही. उन्होंने 8 चौके और दो छक्के भी लगाए. इस दौरान ही उन्होंने एक छक्कों का महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
पंत ने तोड़ा छक्कों का महारिकॉर्ड
दरअसल, ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा. इस दिग्गज ने 34 छक्के लगाए थे, जबकि पंत इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 35 छक्के ठोक चुके हैं. लिस्ट में और नाम टिम साउदी (30), यशस्वी जायसवाल (27) और शुभमन गिल (26) हैं. पंत ने सिर्फ विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा, बल्कि वीरेंद्र सहवाग के एक कीर्तिमान को ध्वस्त करने के और करीब पहुंच गए हैं.
खतरे में सहवाग का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अब तक 88 छक्के लगा चुके हैं. वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ तीन शॉट दूर हैं. फिलहाल वह दूसरे स्थान पर हैं. यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं, जिन्होंने 91 छक्कों के साथ टेस्ट करियर अलविदा कहा. ऋषभ पंत ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. रोहित के नाम भी टेस्ट में 88 छक्के दर्ज हैं.
एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
ऋषभ पंत ने इस अर्धशतक के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. पंत का यह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 13वां 50+ स्कोर है. इसके साथ ही वह भारत के लिए SENA देशों में एमएस धोनी के साथ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने भी अपने टेस्ट करियर में ऐसा 13 बार किया था. धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ने से पंत एक अर्धशतक दूर हैं.