Rishabh Pant On 5 T20 Players: भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. जब वह एक हाथ से छक्के लगाते हैं, तो दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित होते हैं. पंत भारत के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था तब से उन्होंने 63 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. अब पंत ने अपनी ड्रीम के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुना है. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को दिया मौका
ऋषभ पंत ने सबसे पहले अपनी टीम में जोस बटलर (Jos Buttler) को चुना है. उन्होंने कहा, ‘जब भी वह बल्लेबाजी करने आते हैं, खासकर टी20 में, मुझे लगता है कि वह मैदान में कहीं भी हिट कर सकता हैं.’ जोस बटलर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड टीम को ढेरों मैच जिताए हैं.
शानदार फॉर्म में है ये प्लेयर
ऋषभ पंत ने दूसरे खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड के ही लियाम लिविंगस्टोन को चुना है. पंत ने कहा, ‘मुझे लिविंगस्टोन देखना पसंद है, जिस तरह से वह पिछले दो, तीन साल से खेल रहा है.’
इस भारतीय को दी जगह
स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी ड्रीम में घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. ‘जसप्रीत बुमराह को चुनना है इसमें कोई शक नहीं है. आपको एक तेज गेंदबाज की जरूरत है इसलिए मैं उसके लिए बुमराह को शामिल करने जा रहा हूं.’ जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदाबाजी के लिए फेमस हैं. उनकी यॉर्कर गेंदों का कोई सानी नहीं है.
राशिद खान
ऋषभ पंत ने पांच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में राशिद खान को जगह दी है. ऋषभ पंत ने कहा है कि राशिद खान पिछले छह, सात साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं उससे प्यार करता हूं और वह बल्ले से भी योगदान दे सकता है.’ राशिद खान की गिनती टी20 क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में होती है और वह काफी किफायती भी साबित होते हैं. उनके पास वह कला है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें. उनकी गुगली गेंदों को खेलना इतना आसान नहीं है.
India’s Rishabh Pant picks the top five players fo#T20WorldCup https://t.co/WSdcAEkLGk
— ICC (@ICC) November 10, 2022
खुद को भी दिया मौका
पांच खिलाड़ियों में ऋषभ पंत ने खुद को भी मौका दिया है. पंत ने हंसते हुए कहा, ‘क्योंकि मैं इस टीम को चुन रहा हूं, मुझे इसमें रहना है. मेरे लिए खुद को चुनना अनिवार्य है इसलिए मैंने ऐसा किया.’ पंत ताबड़तोड़ बैटिंग में माहिर हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Jharkhand’s anti-Maoist offensive nears end after 25 years with heavy security force losses
RANCHI: Security forces in Jharkhand have paid a heavy price in the 25-year-long fight against Maoists, with 555…

