Sports

Rishabh Pant changed his date of birth on all social media platforms | Rishabh Pant: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को मिला ‘दूसरा जन्म’, अब किया ये बड़ा बदलाव



Rishabh Pant Changing Date Of Birth: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. इन दिनों वह अपने रिहैब के चलते नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हैं. कार एक्सीडेंट ने ऋषभ पंत की जिंदगी काफी बदल दी है. इसी बीच ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा बदलाव किया है.
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा बदलावभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. ऐसे में उन्होंने अब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बायो में अपने जन्म की तारीख बदल ली है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बायो में बदलाव करते हुए लिखा, ‘दूसरी जन्म तारीख- 1 जनवरी 2023.’

बाल-बाल बची थी पंत की जान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार 30 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई थी और हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना के बाद वह देहरादून में भर्ती थे, इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया था. आपको बता दें कि पंत के घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की सर्जरी की गई थी. वह अब पिछले कुछ समय से नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ही हैं.
साल 2022 में ऐसा रहा टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए कुल 7 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए. वहीं पंत ने पिछली साल भारत के लिए 12 वनडे मैचों में 37.33 की औसत से 336 रन ही बनाए. टी20 की बात की जाए तो इस फॉर्मेट में तो उन्होंने पिछली साल 25 मैच खेलते हुए 21.41 की औसत से 364 रन ही जड़े थे.  
 



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Housing ministry unveils national programme to remediate dumpsites by Sep 2026
Top StoriesNov 9, 2025

वास्तु मंत्रालय ने सितंबर 2026 तक कूड़ेदानों को दुरुस्त करने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का अनावरण किया है।

लक्ष्य शून्य डंपसाइट्स के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, केंद्र सरकार शहरों को विरासत के कूड़े की…

Rahul Gandhi alleges 'vote theft' cover-up through electoral roll revision
Top StoriesNov 9, 2025

राहुल गांधी ने चुनावी मतदाता सूची के पुनर्विचार के माध्यम से ‘मतदान चोरी’ को छिपाने का आरोप लगाया है

लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने रविवार को चुनाव आयोग और शासक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर…

Scroll to Top