Rishabh Pant century curse India never won in his Hundred when he scored in abroad shameful record list | ऋषभ पंत का ‘शापित’ शतक…जब-जब लगाई सेंचुरी, टीम इंडिया को नहीं मिली जीत! शर्मनाक लिस्ट में नाम

admin

Rishabh Pant century curse India never won in his Hundred when he scored in abroad shameful record list | ऋषभ पंत का 'शापित' शतक...जब-जब लगाई सेंचुरी, टीम इंडिया को नहीं मिली जीत! शर्मनाक लिस्ट में नाम



Rishabh Pant Century Curse: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया की नजर सीरीज में बराबरी करने पड़ है. फिलहाल इंग्लैंड लीड्स में पहला टेस्ट 5 विकेट से जीतकर 1-0 से आगे है. पहले मुकाबले में भारत के लिए पांच शतक आए थे. इसके बावजूद टीम हारी थी. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम 5 शतक लगने के बावजूद टेस्ट मैच हार गई. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाया था. उनके दोनों शतक टीम इंडिया के काम नहीं आए.
पंत के साथ जुड़ा दुर्भाग्य
पंत एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने. उनसे पहले हरारे में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 में ऐसा किया था. पंत के विदेशी जमीन पर अब छह टेस्ट शतक हो गए हैं. उनके शतक के साथ एक दुर्भाग्य जुड़ा हुआ है जो अब तक नहीं बदल पाया है. पंत द्वारा विदेशी मैदान पर लगाए गए किसी भी शतक में भारतीय टीम को जीत नहीं मिली है.
5 शतक बेकार
पंत ने विदेश में छठा टेस्ट शतक लगाया और भारत के लिए पांच बेकार हो गए.  सिर्फ एक शतक में टीम इंडिया नहीं हारी थी और वह ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. विदेश में उनका पहला टेस्ट शतक 2018 में लंदन के ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. भारत उस मैच में 450+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रनों से टेस्ट हार गया था. उनकी 114 रनों की पारी बेकार हो गई थी.
ये भी पढ़ें: टी20 इतिहास में पहली बार…40 की उम्र में खतरनाक बल्लेबाज ने उड़ाए 9 छक्के, शतक से ध्वस्त किया बाबर आजम का रिकॉर्ड
सिर्फ सिडनी में नहीं मिली हार
इसके बाद पंत ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 159 रन बनाए और भारत टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल हुआ. उसके बाद न्यूलैंड्स (जोहान्सबर्ग) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके शतक और 2022 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ उनके 146 रन दोनों हार के कारण आए. अब लीड्स में उन्होंने एक टेस्ट में दो शतक लगाए, लेकिन टीम इंडिया नहीं जीत पाई.
शर्मनाक लिस्ट में पंत का नाम
विदेशी मैदान पर हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने ऐसे 8 शतक विदेश में लगाए हैं, जिनमें टीम इंडिया हारी है. उनके बाद दूसरे स्थान पर 7 शतकों के साथ विराट कोहली हैं. विदेश में सुनील गावस्कर के 6 शतकों में टीम इंडिया हारी थी. ऋषभ पंत 5 शतकों के साथ इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. उनके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (4 शतक) और राहुल द्रविड़ (4 शतक) हैं.
ये भी पढ़ें: India Playing XI For 2nd Test: बुमराह की जगह कौन? 2 खिलाड़ियों की होगी सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के उड़ जाएंगे होश
विदेश में ऋषभ पंत के शतक और रिजल्ट
साल
खिलाफ
मैदान
रन
रिजल्ट
2018
इंग्लैंड
ओवल
114
भारत हारा
2019
ऑस्ट्रेलिया
सिडनी
159*
ड्रॉ
2022
साउथ अफ्रीका
जोहान्सबर्ग
100*
भारत हारा
2022
इंग्लैंड
एजबेस्टन
146
भारत हारा
2025
इंग्लैंड
लीड्स
134
भारत हारा
2025
इंग्लैंड
लीड्स
118
भारत हारा



Source link