Sports

rishabh pant 25th birthday celebrated by fans Urvashi Rautela share video kiss indian team wicketkeeper |Rishabh Pant के बर्थडे पर Urvashi Rautela ने फ्लाइंग KISS देकर किया विश! फैंस बोले-देख रहे हो विनोद



Rishabh Pant Birthday: भारत में बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता रहा है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. वहीं, हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की खबरें सुर्खियां बनती रही हैं. भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत आज (4 अक्टूबर को) 25 साल के हो गए हैं. इस मौके पर कई दिग्गज प्लेयर्स ने उन्हे बधाई दी है. वहीं, फैंस उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं, लेकिन सबसे खास अंदाज में विश उर्वशी रौतेला ने किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. 
Urvashi Rautela ने शेयर किया ये वीडियो 
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि हैप्पी बर्थडे. लेकिन अपनी पोस्ट में कहीं भी उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से उर्वशी और पंत के बीच जो कुछ हुआ है. फैंस इस वीडियो को पंत से जोड़कर देख रहे हैं. 

वीडियो में की फ्लाइंग किस
वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) रेड गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और अपनी कातिल अदाओं का जलवा भी खूब दिखा रही हैं. बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. इसी में उर्वशी रौतेला ने पुराने विवाद को भुलाकर फ्लाइंग किस दी है. इस पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है देख रहे हो विनोद. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि पंत (Rishabh Pant) भईया का बर्थडे है इसलिए ये सब. 
दोनों के बीच हुआ था विवाद 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ. दरअसल उर्वशी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पंत उनसे मिलने आए थे और उन्होंने मना कर दिया था. इस पर पंत ने कहा था कि मेरा पीछा छोड़ो बहन. फिर विवाद यहीं नहीं रुका उर्वशी रौतेला ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट किया की, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए, मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं तेरे लिए यंग किड्डो डार्लिंग. इसके बाद पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि आपको दूसरे के सोचने के बारे में ज्यादा लोड नहीं लेना चाहिए. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में हिट बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पंत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 61 टी20 मैच खेले हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Smart meter row heats up Budgam bypoll; voters lash out over Omar govt's broken power promise
Top StoriesNov 8, 2025

बुदगाम उपचुनाव में स्मार्ट मीटर विवाद बढ़ा, मतदाता उमर सरकार के टूटे हुए बिजली वादे के लिए नाराज हुए

श्रीनगर: “स्मार्ट मीटर हटाओ! स्मार्ट मीटर हटाओ! हमारी मांगें पूरी करो!” एक क्रुद्ध महिला ने बुद्धगाम में एक…

India calls for equity, finance, and faster emission cuts by developed nations at COP30 Leaders’ Summit
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने विकसित देशों से COP30 नेताओं की शिखर सम्मेलन में समानता, वित्त और जल्दी उत्सर्जन कटौती की मांग की है

भारत ने ब्राजील के अमेज़न शहर बेलेम में आयोजित COP30 नेताओं के सम्मेलन में जलवायु न्याय और समान…

Scroll to Top