Sports

Rinku Singh used Nitish Rana bat to hit five consecutive sixes in ipl 2023 | Rinku Singh: रिंकू सिंह की पारी पर सबसे बड़ा खुलासा, इस खिलाड़ी से बल्ला उधार लेकर रचा इतिहास



Nitish Rana On Rinku Singh: बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की पारी की आखिरी पांच गेंद पर पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई. कोलकाता को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने ये कारनामा कर दिखाया. इसी बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बल्ले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रिंकू सिंह ने इस खिलाड़ी से बल्ला लिया उधार 
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जिस बल्ले से लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई वह असल में उनके कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का था जिन्होंने काफी हिचक के बाद उन्हें यह दिया था. राणा ने जीत के बाद खुलासा करते हुए KKR के ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘यह बल्ला मेरा है (जिसका इस्तेमाल रिंकू ने किया) और इस सीजन में मैंने दोनों मैच इसी बल्ले से खेले हैं. मैंने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और पिछले साल के आखिरी चार या पांच मैच इसकी बल्ले से खेले थे.’
नितीश राणा (Nitish Rana) ने आगे कहा, ‘आज (रविवार को) मैंने अपना बल्ला बदला. रिंकू ने मेरा बल्ला मांगा. मैं शुरुआत में अपना बल्ला नहीं देना चाहता था लेकिन ड्रेसिंग रूम से कोई यह बल्ला उठा लाया. मुझे अहसास था कि वह यही बल्ला चुनेगा क्योंकि यह उठाने में काफी अच्छा लगता है और मेरे वजन के हिसाब से यह बल्ला हल्का है. अब यह बल्ला रिंकू का है, मेरा नहीं.’

केकेआर के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान
केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने भी शानदार बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह की सराहना की. पंडित ने कहा, ‘कोच, क्रिकेटर, प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मेरे 43 साल के करियर के दौरान मैंने इससे पहले सिर्फ दो पारियां देखी थी. एक में रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी में छह छक्के जड़े थे और दूसरी में जावेद मियांदाद ने दुबई में आखिरी गेंद में छक्का जड़ा था. इसके बाद मैं तुम्हें (रिंकू को) देख रहा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top