Rinku Singh last ball Six: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच (IND vs AUS 1st T20) में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दी. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 209 रन का बड़ा लक्ष्य था जिसे उसने 1 गेंद बाकी रहते हासिल किया. युवा स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया जो बाद में नो बॉल घोषित हुई. रिंकू ने जीत के बाद पूर्व कप्तान और ‘मिस्टर फिनिशर’ से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जिक्र किया.
टी20 मैच में बने 400+ रनविशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच में 400 से ज्यादा रन बने. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 208 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया. रिंकू सिंह एक बार फिर ‘फिनिशर’ साबित हुए. आखिरी गेंद पर भारत को 1 रन की जरूरत थी और रिंकू ने छक्का जड़ दिया. वह शॉट हालांकि काउंट ही नहीं हुआ क्योंकि सीन एबॉट की गेंद नो बॉल रही. भारतीय टीम ने अब 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
क्या बोले रिंकू?
भले ही महेंद्र सिंह धोनी अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनका जिक्र कभी ना कभी जरूर आ जाता है. अब रिंकू सिंह ने जीत के बाद धोनी का नाम ले लिया. रिंकू ने जीत के बाद कहा, ‘मैंने माही भाई से दो बार बातचीत की है और उन्होंने मुझे बताया कि दबाव में कैसे शांत रहना है. कल (गुरुवार) मैंने उसी का पालन किया.’
सूर्यकुमार का जीत से कप्तानी डेब्यू
पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के पास है. सूर्यकुमार ने टीम इंडिया की कप्तानी में डेब्यू जीत से किया. सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उन्होंने 42 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 80 रन बनाए. इससे पहले जोश इंग्लिस ने 110 रनों की शानदार पारी खेली.
3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Hyderabad: The Jagadgirigutta police, in close coordination with the SOT Balanagar team, arrested three persons involved in a…

