Sports

rinku singh is the strong contender to replace suryakumar yadav in odi format for india | Rinku Singh: ODI में सूर्यकुमार की जगह पर मंडराया खतरा! ये खिलाड़ी रिप्लेस करने की दौड़ में सबसे आगे



Rinku Singh may replace suryakumar in ODI: सूर्यकुमार का बल्ला वनडे क्रिकेट में खामोश रहा है. सिर्फ 1-2 मैच ही नहीं, बल्कि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से लगातार रन नहीं निकले हैं. हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 में भी वह खराब प्रदर्शन के चलते फैंस के निशाने पर थे. ऐसे में अब उनकी वनडे टीम में जगह पर खतरा मंडराने लगा है. वनडे फॉर्मेट में उनकी जगह पर एक खिलाड़ी शामिल होने का प्रबल दावेदार है. इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल मैचों का उतना अनुभव नहीं है, लेकिन अभी से ही टीम इंडिया का फिनिशर कहा जाने लगा है. हर मैच में ये खिलाड़ी साबित भी कर देता है.
वनडे में नहीं चलता सूर्य का बल्लाICC टी20 रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का 50 ओवर फॉर्मेट में बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. कुछ मैच छोड़ दें तो उनके बल्ले से रन निकले ही नहीं हैं. अब तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 37 मैचों की 35 पारियों में 773 रन बनाए हैं. उनका वनडे में औसत 25.77 और स्ट्राइक रेट 105.03 का रहा है. सिर्फ 4 ही मौके ऐसे रहे हैं जहां उनके बल्ले से अर्धशतक निकले हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में वह अब तक एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन रहा है.
वर्ल्ड कप में बुरी तरह फ्लॉप
33 साल के सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 में मिला मौका भुना नहीं पाए. उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद सूर्या को प्लेइंग-11 में जगह दी गई. इस शानदार मौके को सूर्या मिस कर गए और लगातार खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं में रहे. सूर्या ने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैच खेले, जिसमें 17.66 की बेहद घटिया स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 106 रन ही बना पाए. इसमें भी एक मैच में उनके बल्ले से 49 रन निकले थे, जोकि उनका सर्वाधिक स्कोर भी रहा. अगर देखा जाए तो सूर्या 6 मैचों में सिर्फ 57 रन ही बना पाए. जिस उम्मीद के साथ उन्हें टीम में जगह मिली थी, वह उस पर बिल्कुल खरे नहीं उतर सके. जिन लंबे-लंबे छक्कों के लिए वह जाने जाते हैं. पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से सिर्फ 1 ही SIX निकला. 
फाइनल में आलोचनाओं का हुए शिकार
भारत को वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ एक ही मैच में हार मिली और वो मैच था ऑस्ट्रेलिया खिताबी मुकाबला. पूरे टूर्नामेंट में दबदबा कायम रखने वाली टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से फिर चूक गई है. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्या से टीम को उम्मीद थी एक बड़ी और सूझबूझ भरी पारी की, लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप रहे. 28 गेंदें खेलकर सूर्यकुमार ने सिर्फ 18 रन बनाए और आउट हो गए. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको लेकर काफी पोस्ट भी किए थे.
रिंकू सिंह को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव के वनडे में लगातार खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. ऐसे में उन्हें रिप्लेस करने के लिए सबसे पहले रिंकू सिंह का नाम आता है. रिंकू का भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अनुभव कम है, लेकिन अभी से इस खिलाड़ी को ‘फिनिशर’ का टैग दिया जाने लगा है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी कह चुके हैं कि रिंकू भारत के लिए फिनिशर की भूमिका जिम्मेदारी से निभा सकते हैं. उन्हें इसलिए भी मौका मिल सकता है क्योंकि आक्रामक शॉट्स के अलावा वह खेल को बेहतर तरीके से चलाना जानते हैं. हमेशा बड़े शॉट्स ही नहीं, बल्कि सिंगल-डबल के साथ वह स्ट्राइक रोटेट भी करते हैं, जोकि वनडे फॉर्मेट में बेहद अहम है. उन्हें भारत के लिए अभी तक वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. इसके लिए उन्हें लगातार अपने फॉर्म को बरकरार रखना होगा. 
5 छक्के जड़कर खींचा सेलेक्टर्स का ध्यान
बता दें कि रिंकू सिंह का नाम आईपीएल 2023 में तब सोशल मीडिया पर छाया था, जब उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को असंभव सी दिख रही जीत दिलाई थी. इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए बुलावा आ गया था. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम की प्लेइंग-11 में जगह दी गई थी. हालांकि, उनकी पहले मैच में बल्लेबाजी नहीं आई थी. दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 38 रन बनाए थे. वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के चलते नहीं हो सका था.
— Obaid Subhan (@Obaidsubhan) November 23, 2023
एशियन गेम्स में भी चला बल्ला
रिंकू सिंह को अच्छे प्रदर्शन के चलते एशियन गेम्स 2023 की भारतीय टीम में भी शामिल किया गया. नेपाल के खिलाफ हुए पहले क्वार्टरफाइनल मैच में उनके बल्ले से 15 गेंदों में नाबाद 37 रन निकले थे. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए थे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. एशियन गेम्स में पहली बार शामिल हुए क्रिकेट में गोल्ड मेडल भारत ने जीता था.
AUS के खिलाफ पहले टी20 में लगाया SIX
रिंकू सिंह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रिंकू सिंह ने इस मैच में 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर मैच जिताया. भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन की दरकार थी. रिंकू सिंह ने छक्का लगाया, लेकिन वह नो बॉल थी जिसके चलते शॉट काउंट नहीं किया गया. नो बॉल के 1 रन के साथ टीम इंडिया को जीत मिल गई.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top