Team India Cricketer: आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के किए गए कमाल की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 विकेट से धूल चटा दी है. रिंकू सिंह के रूप में टीम इंडिया को एक भयंकर मैच फिनिशर मिल गया है. रिंकू सिंह क्रीज पर उतरते ही अपने बल्ले से भयंकर तबाही मचाते हैं. टीम इंडिया को रिंकू सिंह के रूप में एक ऐसा खतरनाक मैच फिनिशर मिल गया है, जिसकी उसे सालों से तलाश थी. विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में रिंकू सिंह ने अपनी सूझबूझ से टीम इंडिया को बाजी जीता दी.
 (@mufaddal_vohra) November 23, 2023

रिंकू सिंह ने दिलाई धोनी की याद
विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने अचानक से 3 विकेट गंवा दिए जिससे रिंकू सिंह और टीम इंडिया पर मैच जीतने का दबाव बढ़ गया. रिंकू सिंह ने इसी दबाव से पार पाते हुए टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश कर दिया और ऑस्ट्रेलिया पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. आखिरी ओवर में भारत के सामने जीत के लिए 7 रन बाकी थे. शॉन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी ओवर फेंका. 
रिंकू सिंह ने AUS से ऐसे छीन ली जीत  
आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने शॉन एबॉट की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद रिंकू सिंह को 1 रन बाई का मिल गया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल आउट हो गए. अब यहां से टीम इंडिया को आखिरी 3 गेंदों पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. रिंकू सिंह को स्ट्राइक पर लाने के लिए रवि बिश्नोई ने अपने विकेट की कुर्बानी दे दी. इस ओवर की चौथी गेंद पर रवि बिश्नोई रन आउट हो गए. अब यहां से टीम इंडिया को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने दौड़कर 2 रन लेने चाहे, लेकिन दूसरा रन पूरा करने से पहले ही वह रन आउट हो गए. 
आखिरी गेंद नो बॉल
अब टीम इंडिया को यहां से आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे. रिंकू सिंह ने शॉन एबॉट की आखिरी गेंद पर छक्का जरूर जड़ दिया, लेकिन उनके और टीम इंडिया के खाते में ये रन नहीं जुड़े. दरअसल, शॉन एबॉट ने आखिरी गेंद नो बॉल डाली थी. इस वजह से टीम इंडिया को नो बॉल का एक रन मिल गया. भले ही रिंकू सिंह के खाते में वो 6 रन नहीं जुड़े, लेकिन भारत ने 2 विकेट से मैच जीत लिया. रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 22 रनों की नाबाद पारी खेली. रिंकू सिंह ने इस दौरान 4 चौके लगाए. 



Source link