Ricky Ponting: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम सभी प्रारूपों को मिलाकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का महारिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने दावा किया है कि मौजूदा समय में एक बल्लेबाज ऐसा है, जो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ सकता है.
ये बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन के 100 शतकों का महारिकॉर्ड
रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली के लिए सचिन तेंदुलकर की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि को पार करना ‘संभव’ है. कोहली ने हाल ही में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाकर अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए चला आ रहा 1,020 दिन का इंतजार खत्म किया था.
रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
विराट कोहली की रनों की भूख को देखते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘देखिये मैं विराट के साथ कभी भी ऐसा नहीं कह सकता कि वह ऐसा ‘कभी नहीं’ कर पाएगा, क्योंकि आप जानते हैं कि एक बार वह थोड़ी लय में आ जाए तो वह रनों के लिए कितने भूखे हैं और वह सफलता के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं. मैं कभी भी उनके लिए निश्चित रूप से ‘नहीं’ कभी नहीं कहूंगा.’
कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 71 शतक हैं और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 71 शतक / रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक
Messi mania grips Kolkata as Argentine legend kicks off GOAT India Tour
From Kolkata, Messi will fly to Hyderabad, Mumbai and Delhi, where he is expected to meet political leaders,…

