Uttar Pradesh

‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र के साथ हम आगे बढ़े हैं: PM मोदी ने UP में किया 1406 प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ



लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां तीसरे उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन के उदघाटन समारोह में कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ लोकतांत्रिक भारत के पास है. उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत की संभावना को भी देख रही है और भारत के प्रदर्शन की भी सराहना कर रही है. उन्होंने कहा, ”मैं उत्तर प्रदेश के काशी के सांसद के नाते निवेशकों का स्वागत करता हूं. निवेशकों का इसलिए मैं धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने उप्र की युवा शक्ति पर भरोसा किया है. उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति में वह सार्मथ्य है, जिससे आपके सपनों और संकल्पों को नयी उड़ान, नयी ऊंचाई मिल सकती है. आप जिस संकल्प को लेकर आए हैं, प्रदेश के नौजवानों का परिश्रम, उनका पुरूषार्थ, उनका सार्मथ्य, उनकी समझ, उनका समर्पण आपके सभी संकल्पों को पूरा करके रहेगा, यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां तीसरे उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. मोदी ने कहा, ”दुनिया में जो वैश्विक परिस्थितियां बनी हैं, वह हमारे लिए बड़े अवसर भी लेकर आई हैं. दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है. दुनिया आज भारत की संभावना को भी देख रही है और भारत के प्रदर्शन की भी सराहना कर रही है. कोरोना काल में भी भारत रुका नही, बल्कि उसने अपने सुधार की गति को और बढ़ा दिया है. इसका परिणाम आज हम सभी देख रहे हैं.”

‘भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा का उपभोक्ता देश है’
उन्होंने कहा, ”हम जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ रहे हैं. आज भारत, वैश्विक खुदरा सूचकांक में दूसरे नंबर पर है. भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा का उपभोक्ता देश है. बीते साल दुनिया के सौ से अधिक देशों से 84 अरब डॉलर का रिकॉर्ड एफडीआई आया है. भारत ने बीते वित्त वर्ष में 417 अरब डॉलर यानि तीस लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वस्तुओं का निर्यात कर नया रिकॉर्ड बनाया है.” मोदी ने कहा, ‘हाल ही में केंद्र की राजग सरकार ने अपने आठ वर्ष पूरे किए हैं. इन वर्षों में हम ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं. हमने नीतिगत स्थिरता पर जोर दिया है, समन्वय पर जोर दिया है, कारोबारी सुगमता पर जोर दिया है.’

‘डबल इंजन की सरकार तीन मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हमने सुधारों के माध्यम से एक राष्ट्र के रूप में भारत को मजबूती देने का काम किया है. एक राष्ट्र-एक कर जीएसटी हो, एक राष्ट्र-एक ग्रिड हो, एक राष्ट्र-एक मोबिलिटी कार्ड हो, एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड हो… ये प्रयास हमारी ठोस और स्पष्ट नीतियों का प्रतिबिंब हैं.’ मोदी ने कहा कि तेज वृद्धि के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार अवसंरचना, निवेश और विनिर्माण, तीनों पर एक साथ काम कर रही है. इस साल के बजट में साढ़े सात लाख करोड़ रुपये के अभूतपूर्व पूंजीगत व्यय का आवंटन किया गया है.

‘आज देश में 78 करोड़ से ज्यादा ब्रॉडबैंड ग्राहक’
उन्होंने कहा कि 2014 में देश की 100 से भी कम ग्राम पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. आज ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी ग्राम पंचायतों की संख्या भी पौने दो लाख को पार कर गई है. 2014 में हमारे देश में सिर्फ साढ़े छह करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे. आज इनकी संख्या 78 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 2014 में एक जीबी डेटा करीब-करीब 200 रुपये का पड़ता था. आज इसकी कीमत घटकर 11-12 रुपये रह गई है. भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है, जहां इतना सस्ता डेटा है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारे यहां कुछ सौ स्टार्टअप ही थे, लेकिन आज देश में पंजीकृत स्टार्टअप की संख्या भी 70 हजार के आसपास पहुंच रही है. अभी हाल ही में भारत ने 100 यूनिकॉर्न का रिकॉर्ड भी बनाया है.

समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल
शुक्रवार को शुभारंभ की गयी परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध क्षेत्र, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए, जिसमें अडाणी समूह के गौतम अडानी, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी शामिल थे. गौरतलब है कि 21-22 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश निवेश सम्मेलन 2018 का आयोजन किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई 2019 को आयोजित किया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 15:46 IST



Source link

You Missed

Three accused approach SC against HC order blocking passport, Aadhaar and PAN
Top StoriesNov 12, 2025

तीन आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ HC आदेश के तहत पासपोर्ट, आधार और पैन कार्ड को रोकने का विरोध किया है

नई दिल्ली: त्रिपुरा के चिट फंड घोटाले में आरोपित तीन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष छूट…

Jaishankar meets Canadian counterpart as India–Canada ties show signs of reset
Top StoriesNov 12, 2025

जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष से मुलाकात की जैसे भारत-कनाडा के संबंध फिर से सुधार के संकेत दे रहे हैं

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडाई विदेश…

Scroll to Top