Sports

ऋद्धिमान साहा ने आखिरकार तोड़ ही दी चुप्पी, धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का किया खुलासा



नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था. इस पूरी घटना के बाद BCCI ने जांच करनी शुरू की और साहा को पत्रकार का नाम बताने के लिए कहा गया. साहा ने पहले तो ऐसा नहीं किया लेकिन अब वो पत्रकार के नाम का खुलासा कर चुके हैं. 
साहा ने किया पत्रकार के नाम का खुलासा
सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के पत्रकार विवाद पर बड़ी खबर सामने आई है. बीसीसीआई की 3 सदस्यीय समिति की मीटिंग में साहा ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. ANI के अनुसार साहा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंन सब कुछ बीसीसीआई के सामने रख दिया है. उन्होंने उस पत्रकार का नाम भी बीसीसीआई से नहीं छुपाया है. साहा ने कहा कि, ‘अंतिम फैसला बोर्ड और समिति का होगा. द्रविड़ और गांगुली के मामले में उन्होंने कहा कि वो यहां इस मामले पर कुछ नहीं कह सकते. अब बीसीसीआई खुद इस मामले का खुलासा करेगी. 
 
Speak with BCCI about the discussion (whether or not I have revealed the name of the journalist). They haven’t really told me exactly about their decision…BCCI will answer…: Cricketer Wriddhiman Saha who has alleged receiving threats and intimidation from a senior journalist pic.twitter.com/jOpci8fmNr
— ANI (@ANI) March 5, 2022
पत्रकार ने दी थी ये धमकी
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में एक जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. साहा ने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था. साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. यह अच्छा होगा. उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना. कौन बेस्ट है. तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है. उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके. तुमने कॉल नहीं किया. मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा.’  
साहा ने गांगुली-द्रविड़ पर भी लगाए आरोप
ऋद्धिमान साहा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर कहा था, ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरा चयन नहीं होगा. चूंकि मैं अभी तक इंडियन टीम के सेटअप का हिस्सा था, इसलिए इस बारे में बता नहीं सकता था. यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचना चाहिए. इसके अलावा जब कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पेन किलर लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा (सौरव गांगुली) ने मेरी काफी तारीफ की थी.’ राहुल द्रविड़ ने व्हाट्सएप पर मुझे मैसेज किया था और बधाई दी थी. उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से ये बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था. हालांकि अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सबकुछ इतना जल्दी कैसे बदल गया.




Source link

You Missed

PM’s ‘Mann Ki Baat’ appreciates Ambikapur’s unique ‘garbage cafe’
Top StoriesOct 26, 2025

प्रधानमंत्री का ‘मann ki baat’ अम्बिकापुर के अनोखे ‘गड्ढा कैफे’ की प्रशंसा करता है

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 127वें ‘मann ki baat’ कार्यक्रम में उत्तरी छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर…

Chhath homecoming of Bihar migrants may boost voter turnout in Assembly polls
Top StoriesOct 26, 2025

बिहारी प्रवासियों की छठ पूजा के लिए घर वापसी विधानसभा चुनावों में मतदाता संख्या में वृद्धि कर सकती है

बिहार विधानसभा चुनाव में श्रमिकों की भूमिका पर चर्चा जारी है। आरजेडी के नेताओं ने इस बात से…

बुज़ुर्ग सिख का PAK गांव दौरा, हिंदू-सिख न मिले, वीडियो देख आंसू रुकेंगे नहीं
Uttar PradeshOct 26, 2025

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद, प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग जारी किया

गोला रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण के चलते 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद लखीमपुर खीरी जिले…

Scroll to Top