Sports

Ricky Ponting showed mirror to Steve Smith Marnus Labuschagne Giving example of Virat Kohli mantra of comeback | ‘कोहली की तरह…’, रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ और लाबुशेन को दिखाया आईना, वापसी का दिया मंत्र



India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. पिंक-बॉल से होने वाला यह मुकाबला  डे-नाइट होगा. टीम इंडिया पर्थ में पहले टेस्ट को जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे है. ऑस्ट्रेलिया की नजर वापसी करने पर है. वह एडिलेड टेस्ट के लिए खुद को तैयार कर रहा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण उसे बड़ा झटका लगा है. ऐसे में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टीम का हौसला बढ़ाने के लिए सामने आए हैं.
खराब फॉर्म में विराट-लाबुशेन
पोंटिंग ने रन बनाने के लिए जूझ रहे मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को फॉर्म में वापसी करने के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तरह अपने खेल पर भरोसा करने की सलाह दी है. पर्थ में स्मिथ-लाबुशेन भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे. लाबुशेन ने इस मैच में दो और तीन रन बनाए. वहीं, स्मिथ पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए और दूसरी पारी में 60 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए. 
 

— ICC (@ICC) November 30, 2024
 
लाबुशेन को पोंटिंग की सलाह
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ”पर्थ में सभी बल्लेबाजों में से मार्नस सबसे अधिक जूझते हुए नजर आए. यह सही है कि विकेट मुश्किल था और भारतीय गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें इसे बदलने का तरीका ढूंढना होगा.” ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इस संदर्भ में कोहली का उदाहरण दिया जो पहली पारी में पांच रन बनाकर आउट होने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाकर वापसी करने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG 1st Test: केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, विराट कोहली-स्टीव स्मिथ और जो रूट के क्लब में मिली एंट्री
विराट का नाम लेकर पोंटिंग ने दिया गुरुमंत्र
पोंटिंग ने कहा, ”विराट ने अपने खेल पर भरोसा किया और वह पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में अलग खिलाड़ी की तरह नजर आए. उन्होंने विरोधी टीम से लड़ने के बजाय अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान केंद्रित किया. मार्नस और स्मिथ को यही करने की जरूरत है – अपना रास्ता खोजें और मजबूत इरादे दिखाएं. ”
ये भी पढ़ें: IPL में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का जलवा, ऋषभ पंत से लेकर शिवम दुबे तक, जान लें 15 खिलाड़ियों की सैलरी
बुमराह आसान अवसर नहीं देंगे: पूर्व कप्तान
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अधिक जोखिम लेने और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ”आपको जोखिम लेने और गेंदबाजों पर दबाच डालने का तरीका ढूंढना होगा क्योंकि हम सभी जानते हैं कि बुमराह जैसे गेंदबाज आपको रन बनाने के लिए आसान अवसर नहीं देंगे.” पहले टेस्ट में करारी हार झेलने के बावजूद पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ”मैं उसी टीम के साथ बने रहने की सलाह दूंगा. मुझे लगता है कि आपको चैंपियन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना होगा और हम इस टीम में जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमें से कई चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं.”



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

आयोध्या समाचार : तगड़ा मुर्गा देख सिपाहियों की नीयत डोल गई… मालिक को देने लगे धमकी, थाने पहुंचा विवाद

अयोध्या में तगड़े मुर्गे के कारण हुआ विवाद अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा विवाद सामने…

Gulf Air Fined for Denying Chennai Man Boarding in Moscow Over Single Name Passport
Top StoriesOct 25, 2025

मॉस्को में एक व्यक्ति को सिंगल नेम पासपोर्ट के कारण बोर्डिंग से इनकार करने के लिए गुल्फ एयर पर जुर्माना लगाया गया

चेन्नई उत्तर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने गुल्फ एयर एयरलाइन्स को एक पूर्व तमिलनाडु विधायक को मॉस्को…

Scroll to Top