Ricky Ponting on Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने किसी और पर नहीं, बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा राज खोला.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट ने खुद बताया राजऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजर होगी. पोंटिंग ने कहा कि विराट का आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढा है. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘एक महीने पहले बेंगलुरु में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उन्होंने बताया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं. विराट ने तब कहा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आए हैं.’
बुमराह की कमी खलेगी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं. केएल राहुल नहीं हैं और बुमराह की कमी भी खलेगी लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेट प्रेमियों को बहुत निराशा होती.’
ओवल की पिच से मिलेगा फायदा
पोंटिंग ने यह भी माना कि ओवल की पिच से ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘ओवल के हालात ऑस्ट्रेलिया के अनुकूल हैं और मुझे लगता है कि इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिलेगा. आम तौर पर समझा जाता है कि मुकाबला भारतीय स्पिनरों और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के बीच होगा लेकिन ओवल की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है और तीसरे-चौथे दिन से स्पिनरों की भूमिका होती है.’
IPL से मिलेगा फायदा?
डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले भारत के करीब दर्जन भर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 4 खिलाड़ी इस लीग में हैं. आईपीएल से तैयारियों पर असर के बारे में पूछने पर पोंटिंग ने कहा कि हर चीज को देखने के 2 पहलू हैं. उन्होंने कहा, ‘इसे 2 तरह से देखा जा सकता है. विराट आईपीएल में लगातार रन बना रहे हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इतना ज्यादा नहीं खेले हैं लेकिन मानसिक तैयारी के साथ उतरेंगे. उन्होंने हालांकि पिछले कुछ अर्से में रन नहीं बनाए हैं और ना ही विकेट लिए हैं.’
जरूर पढ़ें
CBI arrests key accused wanted for attack on ED team in Bengal’s Sandeshkhali
NEW DELHI: The CBI has arrested Abul Hossen Molla alias Duronto, who was wanted in connection with the…

