South Africa vs Australia WTC Final: साउथ अफ्रीका की टीम ने तेम्बा बावुमा की कप्तानी में इतिहास रच दिया. उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. लॉर्ड्स में फाइनल मैच के चौथे दिन अफ्रीकी टीम ने एडेन मार्करम के शतक और तेम्बा बावुमा के अर्धशतक की मदद से डिफेंडिंग चैंपियन को शिकस्त दे दी. 1998 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में उसे जीत मिली है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
बावुमा ने इस मैच को जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में नौवीं बार टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाई है. वह बतौर कप्तान पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. चैपमैन ने बतौर कप्तान शुरुआती 10 में से 9 मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें: एडेन मार्करम ने रचा इतिहास, ब्रैडमैन-अजीत अगरकर के महान रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, लॉर्ड्स के मैदान पर बजा डंका
पोंटिंग से आगे निकले बावुमा
बावुमा ने इस मामले में दुनिया के कई दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ दिया. इनमें ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के वकार यूनिस और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स प्रमुख हैं. इनके अलावा इंग्लैंड के डगलस जार्डिन, ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्र्रॉन्ग और लिडसे हसेट को भी पीछे छोड़ा है. इन खिलाड़ियों बतौर कप्तान शुरुआती 10 में से 8 मैच जीते थे.
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने हटाया ‘चोकर्स’ का तमगा…वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती तेम्बा बावुमा की टीम, मार्करम के आगे झुके कंगारू
बावुमा की कप्तानी में गजब रिकॉर्ड
तेम्बा बावुमा की कप्तानी अफ्रीकी टीम का रिकॉर्ड शानदार है. उसने 10 मैच में 9 जीते हैं. एक मैच ड्रॉ पर छूटा है. बावुमा अब तक बतौर कप्तान एक भी टेस्ट मैच नहीं हारे हैं. बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के लिए उनसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ियों में शॉन पोलाक (26 मैच, 14 जीत), हैंसी क्रोनिए (53 मैच, 27 जीत), फाफ डुप्लेसिस (36 मैच, 18 जीत) और ग्रीम स्मिथ (108 टेस्ट, 53) जीत हैं. बावुमा ने डीन एल्गर की बराबरी कर ली. एल्गर के कप्तान रहते अफ्रीकी टीम को 18 मैचों में 9 जीत मिली थी.
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

