Sports

Ricky Ponting On T20 World Cup 2022 Final Australia vs india predicted 2 finalist | Ricky Ponting: इन 2 टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला, रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी



T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. बाकी तीन स्थानों के लिए अभी टीमों के बीच जंग जारी है. अब फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है. 
रिकी पोंटिंग ने की ये बड़ी भविष्यवाणी 
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ICC कॉलम में लिखा, ‘ईमानदारी से कोई नहीं जानता कि मेलबर्न में फाइनल कौन-सी टीम खेलेगी. लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई करने का रास्ता ढूंढ लेगी. दक्षिण अफ्रीका भी इस टूर्नामेंट में खतरनाक नजर आ रही है. लेकिन मैं यह कहूंगा कि टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है.’
सेमीफाइनल में पहुंच सकती है भारतीय टीम 
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अभी तक 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है. उसे सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अब 6 नवंबर को भारतीय टीम का सामना जिम्बाब्वे से होगा. ऐसे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ टीम इंडिया आसानी से जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. 
मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलिया 
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम उस झटके से उबर नहीं पाई है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम 4 मैचों में दो जीत के साथ 5 प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर काबिज है. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

authorimg

Scroll to Top