IPL 2023 Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत काफी खराब रही है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इस सीजन में लगातार तीसरे मैच में हार मिली है, टीम को अभी भी सीजन की पहली नहीं मिल सकी है. आईपीएल के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया. दिल्ली की इस करारी हार के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया. रिकी पोंटिंग ने इस मुकाबले को गंवाने की सबसे बड़ी वजह बताई है और अपने खिलाड़ियों की क्लास भी लगाई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिल्ली की हार पर भड़क उठे रिकी पोंटिंग
इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार से परेशान दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह स्वीकार किया की उनके खिलाड़ी मैदान पर दमखम नहीं दिखा पा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रन की बड़ी शिकस्त झेलने के बाद पोंटिंग ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन हमारे खिलाड़ी अभ्यास के दौरान के प्रदर्शन को मैदान पर नहीं दोहरा पा रहे है.
लगातार तीसरे मैच में मिली हार
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन, गुजरात टाइटंस से छह विकेट की करारी शिकस्त मिली थी. दिल्ली ने इन तीनों मैचों में आसानी से घुटने टेक दिए. पोंटिंग ने राजस्थान के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कहा, ‘हम अभी अच्छे प्रदर्शन से बहुत दूर हैं और मैं किसी एक चीज को इसका कारण नहीं बता सकता. मैं इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और तैयारी करते हुए देखता हूं, तो उनका काम वास्तव में अच्छा रहा है, लेकिन मैदान पर इसका कोई नतीजा नहीं निकला है.’
पोंटिंग ने इसे बताया हार का जिम्मेदार
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि दिल्ली का टीम संयोजन काम नहीं कर रहा है. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘हमें उन खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा जिन्हें हमने अब तक मौका नहीं दिया है. क्योंकि हमने जो किया (टीम चयन) है वह काम नहीं कर रहा है, एक कोचिंग समूह के रूप में हम अपने कप्तान से बात करेंगे और फैसला करेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Monalisa Bhonsle Makes Her Telugu Debut with Life
Monalisa Bhonsle, a young woman from Indore, Madhya Pradesh, who once sold rudraksha beads and flowers at the…

