India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत को बड़ी सलाह दी है. रिकी पोंटिंग के अनुसार भारत को अगर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो उसे एक खूंखार क्रिकेटर को हर हाल में प्लेइंग इलेवन में मौका देना होगा.
भारत को पोंटिंग की बड़ी सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. अर्शदीप भारत की टी20 टीम में मुख्य खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्शदीप ने 21 मैचों में 66 विकेट लिए हैं. पोंटिंग को पंजाब किंग्स में उनके मुख्य कोच के रूप में अर्शदीप को करीब से देखने का मौका मिला है.
इस खूंखार क्रिकेटर को दो मौका
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, ‘मुझे उसे (अर्शदीप) अच्छी तरह से जानने का अच्छा मौका मिला है. टीम में उसका होना फायदेमंद होगा. वह एक मजेदार व्यक्ति है. वह समूह के साथ बहुत शांत रहता है, जो कि बहुत बढ़िया है. यही हम सभी को पसंद है. जैसे ही दूसरे दिन टीम की घोषणा हुई, टेस्ट टीम, हमारी टीम मीटिंग में सबसे पहले मैंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सबके सामने अर्शदीप को चुने जाने की बात स्वीकार करूं और सबके सामने उसे बधाई दूं.’
‘यह उसका हक है’
रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अर्शदीप का हक है. मुझे लगता है कि वह इंग्लैंड में भी अच्छी गेंदबाजी करेगा. मैं वास्तव में उसे शुरुआत में उनकी टेस्ट टीम में शामिल करूंगा. वह बहुत कुशल है. मुझे लगता है कि ड्यूक की गेंद उसे इंग्लैंड में भी मदद करेगी. और मुझे लगता है कि अपनी टीम में बाएं हाथ के गेंदबाज को शामिल करना, मुझे लगता है कि कुछ ऐसा होगा जो अगर भारत नहीं करता है, तो मेरे लिए थोड़ा आश्चर्य की बात होगी.
भारतीय टीम को ध्यान देना चाहिए
अर्शदीप ने साल 2023 में केंट के साथ काउंटी चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने पांच मैचों में 13 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3-58 रहा. उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला है और वे वहां की परिस्थितियों को भी अच्छी तरह से जानते हैं. अर्शदीप छह फुट चार इंच के करीब हैं, इसलिए उन्हें अच्छा उछाल मिलेगा. जैसा कि हम जानते हैं कि इंग्लैंड में, गेंद 30, 40 या 50 ओवर पुरानी होने पर भी स्विंग करती है. मुझे लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति का होना जो स्विंग गेंदबाजी की क्षमता रखता हो और बाएं हाथ का गेंदबाज हो, ऐसी चीज है जिस पर भारतीय टीम को उस दौरे पर जरूर ध्यान देना चाहिए.
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

