Health

rice and milk cream for skin whitening and fair skin you will get result in one day samp | Skin Whitening: एक दिन में रंगत हल्की कर देगी ये होममेड क्रीम, तुरंत मिलेगा रिजल्ट और निखर जाएगी स्किन



हर किसी की चाह होती है कि उसका रंग हल्का और साफ हो जाए. दरअसल, प्रदूषण, सीबम, डेड स्किन सेल्स आदि के कारण आपके चेहरे का रंग नैचुरल से ज्यादा गहरा हो जाता है. लेकिन सिर्फ चावल और दूध से बने एक उपाय का इस्तेमाल करने पर त्वचा की रंगत हल्की हो सकती है. इस कोरियन ब्यूटी रेमेडी से सिर्फ एक दिन के अंदर रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा. आइए इस फेयर स्किन ट्रीटमेंट के बारे में जानते हैं.

Skin Whitening Tips: त्वचा की रंगत हल्की करने के लिए ब्यूटी रेमेडी
स्किन के लिए विटामिन-बी काफी जरूरी होता है. जिसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं और यह त्वचा को स्वस्थ बनाकर उसका रंग निखारने में मदद करता है. आप चावल और दूध की मदद से रंग निखारने वाला ट्रीटमेंट अपना सकते हैं.

सामग्री

1/4 चौथाई कप चावल
1 कप कच्चा दूध
1.5 गिलास पानी
1 चम्मच गुलाबजल
1 चम्मच ग्लिसरीन
ये भी पढ़ें: Reasons of blackheads: ये 5 आदतें बनती हैं ब्लैकहेड्स का कारण, Young Skin पाने के लिए तुरंत छोड़ दें

Skin Whitening Cream: रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने का तरीका

आपको एक बड़ा बर्तन लेना है और इसमें पानी और चावल डालकर धीमी आंच पर पकने दें.
चावल आधा पक जाने पर इसमें कच्चा दूध डाल लें.
इस मिश्रण को 5-7 मिनट और पकाएं और फिर आंच से उतारकर ठंडा कर लें.
ठंडा होने के बाद इस मिश्रण में गुलाबजल डालकर मिक्सी में पतला पेस्ट बना लें.
पेस्ट बनने पर इसमें 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 1 चम्मच बादाम तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
ये भी पढ़ें: इस विटामिन की कमी से गिरने लगते हैं बाल, त्वचा हो जाती है बूढ़ी, बचने के लिए खाएं ये फूड

Skin Whitening Cream: फेयर स्किन क्रीम का ऐसे करें इस्तेमाल

सबसे पहले एक गीला कपड़ा लेकर चेहरे और गर्दन को साफ कर लें.
अब जरूरतानुसार होममेड फेयर स्किन क्रीम लेकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्किन पर लगाएं.
करीब 30 मिनट बाद हल्के हाथों से रब करते हुए ही चेहरे से क्रीम हटा लें.
इसके बाद माइल्ड फेसवॉश कर लें और मॉश्चराइजर लगा लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

SC Collegium recommends appointments of Judges in four HCs
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं

नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजीई) बीआर गवई की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय का कोलेजियम 15 सितंबर…

CM Omar urges Centre to hand over NH-44 to J&K administration
Top StoriesSep 16, 2025

जेके प्रशासन को NH-44 सौंपने के लिए केंद्र से आग्रह करते हुए सीएम ओमर

श्रीनगर: कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क संपर्क, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के…

Scroll to Top