Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल इन दिनों आईपीएल में छाए हुए हैं. बात चाहे अफेयर की हो या फिर उनके प्रदर्शन की चहल के चर्चे चारो तरफ हैं. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश की चहल की तारीफ में पोस्ट वायरल हुई थी. अब चहल की एक पोस्ट से खलबली मची है. यजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर गुलाब के गुलदस्ते के साथ एक स्टोरी शेयर की जो आग की तरह फैल गई.
केकेआर के खिलाफ झटके थे 4 विकेट
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में चहल ने 4 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर ली थीं. सभी ने उनकी तारीफ की थी. आरजे महविश ने भी इंस्टाग्राम पर उनके तारीफों के पुल बांध दिए थे. चहल की स्टोरी वायरल हुई और सवालों की बौछार हो गई. चहल गुलदस्ते के साथ सेल्फी लेते नजर आए थे. फैंस ने सवाल किए कहीं ये आरजे महविश ने तो नहीं भेजा है. जिसके बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया.
महविश हुई थीं टैग
कई रेडिट यूजर्स ने यहां तक दावा किया कि चहल ने स्टोरी में महवश को चुपके से टैग किया था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जैसे ही रेडिट पोस्ट वायरल हुई, और भी लोग चहल के इंस्टाग्राम पर आए और फोटो को देखा. गुस्साए नेटिज़न्स ने रेडिट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में चहल को ट्रोल भी किया. अफवाहों का बाजार गर्म होने के साथ ही चहल ने स्टोरी को पूरी तरह से डिलीट कर दिया था.
YUZI CHAHAL RECENT INSTAGRAM STORYbyu/Any_Cartoonist_1206 inInstaCelebsGossip
ये भी पढ़ें… टीम इंडिया से 3 दिग्गजों का पत्ता कटा… रोहित को क्यों सता रही टेंशन? इंग्लैंड मिशन पर मंडरा रहा ये संकट
महविश के साथ अफेयर के चर्चे
आरजे महविश और युजवेंद्र चहल को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया है. हालांकि, एक बार महविश ने अपने रिश्ते पर सफाई भी दी, लेकिन अब दोनों ने चुप रहना ठीक समझा है. दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं. महविश की हर फोटो पर चहल का लाइक मिलता है और कई बार वह कमेंट करते भी नजर आते हैं. आईपीएल में चार विकेट लेने के बाद महविश ने चहल की खूब तारीफ की.
Disruptions unbecoming of MPs, says Rajya Sabha Chairman as Winter session ends
Delivering his valedictory remarks, Radhakrishnan said the Winter Session was significant as it marked his first stint presiding…

