WTC Final 2023: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच के दौरान मैदान पर खुद की एक हरकत की वजह से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने अचानक क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 17 महीने बाद वापसी की है और उन्होंने आते ही अपने एक एक्शन से तूफान खड़ा कर दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रहाणे पर लगा ICC का ये बड़ा नियम तोड़ने का आरोप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में अजिंक्य रहाणे ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे उन पर ICC का एक बड़ा नियम तोड़ने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा जिसमें वह अपने दोनों हाथों पर थूकते हुए दिख रहे हैं. फैंस का कहना है कि अजिंक्य रहाणे अपने हाथ पर थूकने के बाद फिल्डिंग के दौरान अगर गेंद उठा रहे हैं तो फिर गेंद पर साइन आएगी और तब ICC के नियमों का उल्लंघन होगा.
#AjinkyaRahane पर लगे ICC नियम तोड़ने के आरोप pic.twitter.com/KJoTqk0Sav
— Shilpi Sharma (@ShilpiS22339806) June 7, 2023
लाइव मैच में क्रिकेटर की इस हरकत से मच गया तहलका
इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे की आलोचना हो रही है. आईसीसी ने नियम बनाया था कि गेंद पर थूक लगाकर चमकाने पर पूरी तरह से बैन है और कोई खिलाड़ी मैच के दौरान ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस नियम के मुताबिक अजिंक्य रहाणे दोषी नहीं है, लेकिन जिन्हें नियम की जानकारी नहीं है वे लोग अजिंक्य रहाणे की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि अजिंक्य रहाणे को साल 2014, 2018 और 2021 के दौरे पर इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का अनुभव है. इसलिए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चुना गया है. अजिंक्य रहाणे जैसा अनुभवी बल्लेबाज जब टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में खेलेगा तो उसे जबरदस्त मजबूती मिलेगी. अजिंक्य रहाणे ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खूब रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने 83 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 शतक जड़ते हुए 4931 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे ने 83 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 12 शतक और 25 अर्धशतक बनाए हैं.
Source link
Additional forces deployed, no fresh violence in Assam’s West Karbi Anglong
On Tuesday, the protestors from the Karbi community ran riot, torching and vandalising scores of shops and houses.…

