Sports

रहाणे नहीं, ये 3 खिलाड़ी भारत के नए टेस्ट उपकप्तान बनने के दावेदार; BCCI ने कर दी नाइंसाफी| Hindi News



Team India New Vice Captain: BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने एक बार फिर अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया है, जिसके बाद सेलेक्टर्स के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने 12 जुलाई से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया. कुछ दिग्गजों ने BCCI के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और उनका कहना है कि सेलेक्टर्स को किसी युवा क्रिकेटर को भारत का नया टेस्ट उपकप्तान बनाना था. तीन धाकड़ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें भारत का नया टेस्ट उपकप्तान बनाया जाना था, लेकिन BCCI ने उनके साथ नाइंसाफी कर दी. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जो भारत के नए टेस्ट उपकप्तान बन सकते हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. शुभमन गिलटीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला टेस्ट उपकप्तान बनाया जा सकता है. 23 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. शुभमन गिल टेस्ट ओपनर की भूमिका के साथ उपकप्तानी भी कर सकते हैं. ऐसे में 23 साल के शुभमन गिल को ओपनिंग के साथ भारत के टेस्ट उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं और उपकप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. 
2. ऋषभ पंत
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत का अगला टेस्ट उपकप्तान बनाया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट उपकप्तान बनने के तगड़े दावेदार हैं. 25 साल के ऋषभ पंत युवा हैं और लंबे समय तक भारत की टेस्ट उपकप्तान कर सकते हैं. भले ही ऋषभ पंत टी20 और वनडे क्रिकेट में फ्लॉप बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं.  
3. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.40 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 666 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. टीम इंडिया के टैलेंटेड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत के अगले टेस्ट उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 28 साल के श्रेयस अय्यर अब भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं और उनका खेल के इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी जबरदस्त है. अगर श्रेयस अय्यर भारत के अगले टेस्ट उपकप्तान बनाए जाते हैं, तो टीम को इससे बहुत फायदा होगा.



Source link

You Missed

Deepika Padukone confirms role in Shah Rukh Khan’s 'King' after exiting 'Kalki 2898 AD' sequel
EntertainmentSep 20, 2025

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में अपनी भूमिका की पुष्टि की और श्रृंखला ‘कल्की 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर होने की पुष्टि की।

दीपिका पादुकोण ने अब एक नई फिल्म ‘किंग’ में काम करने का फैसला किया है, जिसमें उन्हें सिद्धार्थ…

Scroll to Top