Health

Reverse Walking Benefits benefits of walking upside down daily benefits of walking upside down brmp | Reverse Walking Benefits: रोज 20 मिनट तक चलें उल्टा, शरीर को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, घुटने का दर्द भी होगा दूर



Reverse Walking Benefits: शरीर को फिट के लिए योग और एक्सरसाइज के अलावा रोजाना पैदल चलना या टहलना बहुत फायदेमंद होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रोजाना 30 से 40 मिनट की वाक आपके शरीर को तमाम समस्याओं से मुक्त रख सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उल्टा टहलने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. रोजाना रिवर्स वाक करने से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याओं में फायदा मिलता है. 
ओनलीमाय हेल्थ कहता है कि पीछे की तरफ चलना या उल्टा टहलना एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है, जो न सिर्फ शरीर को फिट रखता है, बल्कि इसके नियमित अभ्यास से आपका मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि उल्टा चलना या फिर टहलना आसान नहीं होता. इसकी प्रैक्टिस में भी कई रिस्क होते हैं. 
रोज उल्टा टहलने के फायदे (Reverse Walking Benefits In Hindi)
1. संतुलन और समन्वय बनाए रखता हैमाना जाता है कि अगर सीधा चलने की बजाय कुछ देर रोजाना उल्टा चलते हैं तो इससे दिमाग पर अधिक जोर पड़ता है.ऐसा करने से दिमाग ज्यादा काम करता है जो कि शरीर के समन्वय और संतुलन को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. 
2. मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंदरोजाना उल्टा चलने से आपका दिमाग स्वस्थ रहता है और दिमाग को ज्यादा काम करना पड़ता है. कई शोध और अध्ययन में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी समस्या में रोजाना उल्टा चलने की प्रैक्टिस करना फायदेमंद होता है. 
3. घुटनों को मिलता है बड़ा फायदाघुटनों का दर्द या सूजन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना कुछ देर उल्टा चलना बहुत फायदेमंद होता है, जिन लोगों के पैर में कोई चोट लगी हो या गठिया की समस्या से पीड़ित हैं उनके लिए रोजाना उल्टा चलना फायदेमंद माना जाता है. 
4. पैर मजबूती होते हैंदूसरी दिशा में उल्टा पैर चलने से मांसपेशियों को फायदा मिलता है और पैर मजबूत होते हैं. पीछे की तरफ की मांसपेशियों का व्यायाम उल्टा चलने से होता है. 
5. पीठ में दर्द की समस्या में उपयोगीनियमित रूप से उल्टा चलने से कमर दर्द की समस्या, लोवर बेक पेन और रीढ़ की हड्डियों से जुड़ी समस्या में फायदा मिलता है. पुराने समय से बना पीठ में दर्द उल्टा चलने से दूर होता है. 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त आपकी भी फूलने लगती है सांस तो करें ये काम, जानिए क्यों होती है ये समस्या
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नही है. यह सिर्फ आपको शिक्षित करने के लिए दी गई है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top