Uttar Pradesh

Rescue Operation: वन विभाग की टीम ने दी नई जिंदगी, कुएं में गिरे घोर बिज्जू का किया रेस्क्यू



हाइलाइट्समेरठ के थाना किठौर इलाके के ग्राम गोविंदपुर के जंगल में एक घोर बिज्जू काफी गहरे कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने कुएं में गिरे घोर बिज्जू गिरने की सूचना वन विभाग को दी. मेरठ. वन्य विभाग की तत्परता से कुएं में गिरे घोर बिज्जू का सफल ऑपरेशन किया गया. मेरठ के थाना किठौर इलाके के ग्राम गोविंदपुर के जंगल में एक घोर बिज्जू काफी गहरे कुएं में गिर गया. पास से गुजर रहे राहगीरों को कुएं से आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो एक घोर बिज्जू कुएं में पड़ा था. ग्रामीणों ने कुएं में गिरे घोर बिज्जू गिरने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बिज्जु को बाहर निकालकर बोरे में बंद किया.

मिली जानकारी के अनुरसर किठौर इलाके के ग्राम गोविंदपुर निवासी ग्रामीण जंगल जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें सरकारी स्कूल के पीछे बने कुएं से जानवर की आवाज सुनाई दी. ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो उन्हें घोर बिज्जू दिखाई दिया, जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर वनकर्मी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 50 फीट गहरे कुएं में गिरे घोर बिज्जू को बाहर निकाला और बोरे में बंद कर अपने साथ ले गए.

हस्तिनापुर सेंचुरी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा वन्य जीव

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

वन कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए बिज्जू को हस्तिनापुर सेंचुरी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. वन्य जीव को देखने के लिए लोगों के बीच कौतूहल रहा. वहीं वन्य जीव का रेस्क्यू ऑपेरशन इलाके में चर्चा का विषय बना रहा. बता दें, बिज्जू मुर्दा खाने वाले जीव है. छोटे से भालू जैसे दिखने वाले बिज्जू जल्दी लोगों की पकड़ में नहीं आता है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो बिज्जू का वजन अधिकतम 16 से 20 किलोग्राम होता है. मेरठ के DFO राजेश कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने वन्य जीव को बचा लिया है, अब इसे जंगल में छोड़ा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 10:47 IST



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top