विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश से संबंधित जिलों में मिलने वाले लेपर्ड सहित अन्य प्रकार के जंतुओं के लिए हस्तिनापुर में वन रहे रेस्क्यू सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. प्रथम चरण की बात करें तो 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं द्वितीय चरण के लिए भी शासन को पत्र भेजा गया है, जिससे कि जल्द बजट राशि निर्धारित कर दी जाए.प्रथम चरण जैसे ही कंप्लीट हो जाएगा. उसके बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश से संबंधित विभिन्न जिलों में जहां भी तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा. उन सभी को यही पर रखा जा सकेगा. इसकी लिमिट 8 तेंदुए तक की है. कुल 10 हेक्टेयर क्षेत्र में यह बनाया जा रहा है. इसमें 16 बाडे बनने है. यह इतने खास होंगे कि इसमें टाइगर सहित अन्य प्रकार के वन्य जन्तु को भी रखा जा सकेगा.शहरी क्षेत्र में तेंदुआ!उन्होंने बताया कि एजुकेशन सहित अन्य प्रकार की सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को इसका भ्रमण भी कराया जाएगा . जिससे कि वह वन्य जीवों के प्रति जागरूक हो सके. बताते चलें कि अगर मेरठ की ही बात करें तो मेरठ में भी पिछले 1 साल में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जहां शहरी क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था. ऐसे में इस केंद्र बनने के बाद काफी राहत मिलेगी. इसमें वन्य जीवों को विशेषज्ञ द्वारा हेल्थ से संबंधित ट्रीटमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा..FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 10:43 IST
Source link
Quad navies unite for Malabar 2025, strengthening indo-pacific security
NEW DELHI: With the Australian Department of Defence (DoD) on Wednesday announcing that Australia has joined India, Japan,…

