Uttar Pradesh

रेप केस में सजा काट रहे कैदी ने काटा प्राइवेट पार्ट, इटावा जेल में हड़कंप; कमरे में फैल गया खून



हाइलाइट्सजालौन का रहने वाला 30 साल के अनिल कुमार को दुराचार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है. अनिल साल 2017 में इटावा जिला जेल लाया गया, प्राइवेट पार्ट काटे जाने की सूचना पर हड़कंप मचा है.इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की जिला जेल में दुराचार के मामले में सजा काट रहे एक कैदी ने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. इस घटना से जेल मे हड़कंप मच गया. ऐसा कहा जा रहा है कि दुराचारी ने ब्लेड के जरिये अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया, लेकिन उसने इस बात की सफाई दी कि धोखे से कट गया है जानबूझ कर ऐसा नही किया है.
इटावा जिला जेल के अधीक्षक रामधनी सिंह ने बताया कि जालौन का रहने वाला 30 साल का अनिल कुमार इटावा जेल में दुराचार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है. अनिल साल 2017 में इटावा जिला जेल आया. प्राइवेट पार्ट काटे जाने की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन मे हडकंप मच गया. आनन फानन मे खून से सराबोर कैदी को मुख्यालय के डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय सयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि खून से सने कैदी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा कैदीप्राइवेट काटने वाले कैदी अनिल सामान्यता मानसिक तौर पर भी कुछ विक्षिप्त सा नजर आया करता था, इसी कारण कईयो दफा उसकी कईयो कैदियो से अनबन भी हो चुकी है. डाॅ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के डयूटी डॉक्टर ने बताया कि जिला जेल से खून से सराबोर एक कैदी नाजुक हालात मे लाया गया, जिसको प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया गया है.
जेल में कैदी ने ब्लेड से अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया है जिसके बाद इस बात की चर्चाएं आम हो चुकी हैं, जब जेल मे कोई भी घारदार हथियार या फिर ऐसा कोई वेपन नहीं जा सकता है जो किसी भी शारीरिक नुकसान कर सकता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah latest news, Etawah Police, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 23:54 IST



Source link

You Missed

SC order on Waqf law hasn't addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K's Muslim organisations
Top StoriesSep 16, 2025

जेके के मुस्लिम संगठनों ने कहा कि सीवीसी का वाक्फ कानून पर आदेश व्यापक धार्मिक और संवैधानिक चिंताओं का समाधान नहीं करता है

“किसी भी प्रयास को अस्वीकार्य है जो इन पवित्र निधियों पर मुस्लिम नियंत्रण को कम करने का प्रयास…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Scroll to Top