Health

remove dark circles with milk know how to remove dark circles brmp | Remove dark circles: दूध की मदद से घर बैठे हटाएं आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे, खिला-खिला नजर आएगा Face



remove dark circles: अगर आप भी आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों से छुटाकारा पाना चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद करेगी. आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या हैं. ये बहुत अधिक स्क्रीन देखने, बहुत कम नींद लेने, तनाव और कई अन्य कारणों से हो सकते हैं. 
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब आंखों की नीचे काले घेरे हो जाते हैं तो यह हमें थका हुआ और बूढ़ा दिखाते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं तो दूध का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि डार्क सर्कल के इलाज के लिए दूध बहुत फायदेमंद है. इसमें त्वचा को लाइट करने वाले गुण होते हैं. 
क्यों होते हैं डार्क सर्कलआंखों की नीचे काले घेरे आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. इनमें आनुवंशिकता, उम्रवृद्धि, रूखी त्वचा, ज्यादा आंसू बहाना, कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना, मानसिक एवं शारीरिक तनाव, नींद की कमी होना एवं पौष्टिक भोजन का अभाव भी शामिल हैं.
आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने वाले उपाय (remedies to remove dark circles under eyes)
1.  ठंडे दूध से हटाएं काले घेरे
सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा ठंडा दूध लें.
इसके बाद इसमें दो रुई के गोले भिगो दें. 
कॉटन बॉल्स को आंखों के ऊपर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर ले. 
इन्हें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
अब कॉटन बॉल्स को हटा दें. 
फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें.
हर दिन तीन बार इसे दोहरा सकते हैं. 
2. बादाम तेल और दूध से हटाएं काले घेरे
बराबर मात्रा में ठंडे दूध में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाएं.
तैयार हुए इस मिश्रण में दो कॉटन बॉल्स डुबोएं. 
कॉटन बॉल्स को आंखों पर इस तरह रखें कि ये डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. 
15-20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. 
इसके बाद ताजे पानी से धो लें. 
इस उपाय को हर दूसरे दिन दोहरा सकते हैं.
3. गुलाब जल और दूध से हटाएं काले घेरे
ठंडा दूध और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं. 
मिश्रण में दो कॉटन पैड भिगोएं. 
इन्हें अपनी आंखों के ऊपर रखें. 
इससे डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. 
इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें. 
कॉटन पैड निकालें और ताजे पानी से धो लें. 
काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को दूध के साथ हर हफ्ते 3 बार दोहरा सकते हैं.
ये भी पढ़ें; Harmful Food for Lung: फेफड़ों को सीधा नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें, जल्द बना लें दूरी!
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

J&K police launch massive crackdown on SIM misuse by terror operatives
Top StoriesNov 9, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संचालकों द्वारा एसआईएम का दुरुपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

श्रीनगर: शनिवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 9, 2025

यह सुपर वेजिटेबल रखता है आपकी आंखें, हड्डियां और दिल स्वस्थ, कुछ ही दिनों में दिखेंगे नतीजे, जानिए इसके फायदे

पालक: एक सुपर वेजिटेबल जो आपकी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पालक एक हरी…

Scroll to Top