Health

Remedies for black hair know here how to make hair black brmp | Remedies for black hair: सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी यह चीजें, मिलेंगे यह फायदे



Remedies for black hair: ज्यादातर लोगों के उम्र से पहले ही लोगों के सफेद बाल हो जाते हैं. इसके पीछे मानसिक तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल हो सकती है. सफदे बालों (white hair) दोबारा काला करने के लिए लोग मंहगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जो कई बार आपके शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बाल काले करने के लिए आपको कुछ घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए. 

सफेद बालों को काला करने वाले उपाय (remedies for black hair) 

आंवला का ऐसे करें उपयोग

सूखे आंवले को पानी में उबाल लें और तब तक गरम कर लें जब तक पानी आधा न हो जाए. 
अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. 
ऐसा करने से कम उम्र में जो बाल सफेद हो जाते हैं, उससे छुटकारा मिलेगा.
अदरक और शहद का उपयोग

अदरक को पीसकर शहद के रस में मिलाएं.
इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाएं. 
इससे बालों का सफेद होना धीरे धीरे कम हो जाएगा.
नारियल तेल और कपूर

नारियल के तेल या जैतून के तेल को हल्का गरम करके उसमें 4 ग्राम कपूर मिला लें.
 जब कपूर में अच्छे से तेल में मिल जाए तो उससे अपने बालों की मालिश करें. 
ये सफ़ेद बाल कम करने का एक जादुई नुस्खा है.
लौकी और नारियल तेल

लौकी को नारियल तेल में उबाल के गरम करें.
फिर उस तेल को छान लें. 
इस तेल से अब अपने सिर की मालिश करें. 
इससे सफेद बालों की समस्या से राहत मिलेगी.
दही 

दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. 
आप दही को पिसे हुए टमाटर के साथ मिला लें.
इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं.
इन सब को अच्छे से मिलाकर सिर की मालिश करें वो भी हफ्ते में 2-3 बार. 
ये ना केवल बालो को सफेद होने से रोकेगा,बल्कि बालों को मजबूत भी करेगा.
ये भी पढ़ें: Remedies For Skin care: ये हैं वो 4 उपाय जिनके इस्तेमाल से चमक उठेगी स्किन, चेहरा दिखने लगेगा बेहद खूबसूरत

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Woman doctor dies by suicide in Maharashtra's Satara, accuses 2 cops of rape in note
Top StoriesOct 24, 2025

महाराष्ट्र के सातारा में एक महिला डॉक्टर का आत्महत्या से संबंधित मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने नोट में दो पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

पुणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सातारा जिले में एक सरकारी अस्पताल की एक महिला डॉक्टर की कथित तौर पर…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

बिहार चुनाव 2025: 13% वाले यादव जी 18% वाले मुसलमानों को बीजेपी से बचाएंगे… एआईएमआईएम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला

बिहार विधानसभा चुनावों में मुसलमानों का वोट बैंक पर AIMIM का हमला बिहार विधानसभा चुनावों की सरगर्मी में…

Voting underway for first Rajya Sabha polls in Jammu & Kashmir since Article 370 abrogation
Top StoriesOct 24, 2025

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से चार रिक्त राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के परिसर में शुरू…

Scroll to Top