Health

Remedies for black hair know here how to make hair black brmp | Remedies for black hair: सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला कर देंगी यह चीजें, मिलेंगे यह फायदे



Remedies for black hair: ज्यादातर लोगों के उम्र से पहले ही लोगों के सफेद बाल हो जाते हैं. इसके पीछे मानसिक तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल हो सकती है. सफदे बालों (white hair) दोबारा काला करने के लिए लोग मंहगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जो कई बार आपके शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बाल काले करने के लिए आपको कुछ घरेलू उपायों को अपनाना चाहिए. 

सफेद बालों को काला करने वाले उपाय (remedies for black hair) 

आंवला का ऐसे करें उपयोग

सूखे आंवले को पानी में उबाल लें और तब तक गरम कर लें जब तक पानी आधा न हो जाए. 
अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. 
ऐसा करने से कम उम्र में जो बाल सफेद हो जाते हैं, उससे छुटकारा मिलेगा.
अदरक और शहद का उपयोग

अदरक को पीसकर शहद के रस में मिलाएं.
इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाएं. 
इससे बालों का सफेद होना धीरे धीरे कम हो जाएगा.
नारियल तेल और कपूर

नारियल के तेल या जैतून के तेल को हल्का गरम करके उसमें 4 ग्राम कपूर मिला लें.
 जब कपूर में अच्छे से तेल में मिल जाए तो उससे अपने बालों की मालिश करें. 
ये सफ़ेद बाल कम करने का एक जादुई नुस्खा है.
लौकी और नारियल तेल

लौकी को नारियल तेल में उबाल के गरम करें.
फिर उस तेल को छान लें. 
इस तेल से अब अपने सिर की मालिश करें. 
इससे सफेद बालों की समस्या से राहत मिलेगी.
दही 

दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. 
आप दही को पिसे हुए टमाटर के साथ मिला लें.
इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं.
इन सब को अच्छे से मिलाकर सिर की मालिश करें वो भी हफ्ते में 2-3 बार. 
ये ना केवल बालो को सफेद होने से रोकेगा,बल्कि बालों को मजबूत भी करेगा.
ये भी पढ़ें: Remedies For Skin care: ये हैं वो 4 उपाय जिनके इस्तेमाल से चमक उठेगी स्किन, चेहरा दिखने लगेगा बेहद खूबसूरत

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 8, 2025

किसानों को चिंता करने की कोई बात नहीं, मंत्री अत्चन्नaidu ने दी यूरिया की कमी की जानकारी

विशाखापट्टनम: कृषि मंत्री किंजरापु अत्चन्नaidu ने किसानों को आश्वस्त किया है कि आंध्र प्रदेश में यूरिया की कमी…

Head constable suspended for cane-charging farmers waiting outside fertiliser distribution centre in Bhind
Top StoriesSep 8, 2025

भिंड में उर्वरक वितरण केंद्र के बाहर किसानों को लाठी चार्ज करने के आरोप में हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है।

भिंड जिले में उग्र हुआ बीजेपी विरोधी प्रदर्शन, जिला कलेक्टर के साथ भिड़ गए कुशवाह भिंड जिला वही…

authorimg
Uttar PradeshSep 8, 2025

सुल्तानपुर न्यूज़: मिलिए सुल्तानपुर के ‘रामानंद सागर’ से…जो गांव में बच्चों को सिखा रहे हैं रामायण के दमदार डायलॉग

सुल्तानपुर के ‘रामानंद सागर’ जो बच्चों को सिखा रहें हैं रामलीला का अभिनय! सुल्तानपुर जिले के परउपुर गांव…

Scroll to Top