Uttar Pradesh

रेलवे ने इस रूट के यात्रियों को दी खुशखबरी! 3 महीने बाद कल से फिर शुरू होगी राज्यरानी एक्सप्रेस



हाइलाइट्समेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया गया था. सांसद के अनुरोध पर रेल मंत्री ने राज्य रानी एक्सप्रेस को चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. पटना. भारतीय रेलवे नें यात्रियों को खुशखबरी दी है. दरअसल मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया गया था. लेकिन मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस बाबत रेल मंत्री से बात की. बातचीत का सकारात्मक परिणाम सामने आया है. रेल यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कल रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दूरभाष पर वार्ता कर 3 माह के लिए स्थगित राज्य रानी एक्सप्रेस को चलाने का अनुरोध किया था.

सांसद के अनुरोध पर रेल मंत्री ने राज्य रानी एक्सप्रेस को चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं. कल 3 दिसंबर 2022 को ट्रेन अपने नियमित समय पर लखनऊ के लिए रवाना होगी. सांसद ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है. यकीनन राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए ये खुशखबरी है. रेल मंत्री के निर्देश के बाद ट्रेन को फिर से चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है.बता दें, यह ट्रेन इस वर्ष चार माह निरस्त रही. इस मुद्दे को न्यूज़ 18 ने कई बार प्रमुखता से उठाया. प्रयास रंग लाया और अब राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन कल नियत समय पर रवाना होगी. गौरतलब है कि मेरठ से लखनऊ जाने के लिए दो ट्रेन हैं. नौचंदी एक्सप्रेस जो रात 7:55 बजे लखनऊ के लिए रवाना होती है. वहीं राज्यरानी सुबह 6:40 बजे सिटी स्टेशन से चलती है और दोपहर 3:05 बजे लखनऊ पहुंचती है. अब अगर राज्यरानी ट्रेन फिर से चलेगी तो यकीनन यात्रियों के लिए बड़ी राहत की ख़बर है. राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन चलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. सभी ने सांसद को धन्यवाद कहा है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian Railways, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 22:01 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top