Railway Jobs: भारतीय रेलवे की नौकरी (Sarkari Naukri) युवाओं में बेहद लोकप्रिय है और इसे पाने के लिए भारी संख्या में आवेदन आते हैं. इसका उदाहरण यह है कि रेलवे ने सात मुख्य श्रेणियों में लगभग 64,197 पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित कीं और आवेदन प्रक्रिया पूरी की, जिसमें कुल 1.87 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसका मतलब है कि हर एक पद के लिए लगभग 3 कैंडिडेट्स फाइट करेंगे. जनवरी से दिसंबर 2024 तक भारतीय रेलवे में कुल 92,116 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. यह जानकारी रेल मंत्री ने संसद में साझा की और उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे ने इन रिक्तियों को भरने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की हैं.
पिछले कुछ वर्षों में कई कारणों से रेलवे में भर्ती का दबाव बढ़ गया है. कर्मचारियों का एक बड़ा हिस्सा रिटायर हो चुका है, जबकि रेलवे का नेटवर्क भी बढ़ा और नया तकनीकी सुधार किए गए हैं. जैसे नई सुरक्षा सिस्टम, बिजली से चलने वाली ट्रेनें, मशीनी संचालन और डिजिटल तकनीकें. इन बदलावों की वजह से नए पद भी बनाए गए हैं, जिनकी भर्ती करनी जरूरी हो गई है.
वर्ष 2024 का भर्ती अभियान कितना बड़ा है?
मंत्रालय के अनुसार, 1.08 लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस वर्ष 10 बड़ी नोटिफिकेशन (CEN) जारी की गई हैं, जिनमें 92,116 रिक्त पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इन पदों में असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), तकनीशियन, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कांस्टेबल, जूनियर इंजीनियर, पैरामेडिकल स्टाफ और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) शामिल हैं. कुछ आंकड़े इस प्रकार हैं:
ALP: 18,799 पद, 18,40,347 आवेदन
तकनीशियन: 14,298 पद, 26,99,892 आवेदन
RPF कांस्टेबल: 4,208 पद, 45,30,288 आवेदन
2024-25 की भर्ती में कंपटीशन बहुत तेज रही. उदाहरण के लिए RPF कांस्टेबल के लिए हर पद पर 1,076 से ज्यादा उम्मीदवार थे, जबकि नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट पदों के लिए लगभग 720 उम्मीदवार हर पद पर आए. तकनीशियन पदों पर करीब 189 और ALP पदों पर लगभग 98 उम्मीदवार हर पद के लिए कंपटीशन कर रहे हैं.
भर्ती की प्रक्रिया कैसी चल रही है?
पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 55,197 पदों के लिए पूरी हो चुकी है. यह परीक्षा 150 से ज्यादा शहरों में 15 भाषाओं में आयोजित हुई. ALP, RPF-SI, कांस्टेबल, JE, DMS, CMA जैसी प्रमुख श्रेणियों के परिणाम भी आ चुके हैं. तकनीशियन पदों के लिए 14,298 में से 9,000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हो चुका है. भर्ती एक साथ नहीं, बल्कि धीरे-धीरे और क्रमबद्ध तरीके से हो रही है.
2025 की भर्ती योजना क्या है?
2024 में घोषित वार्षिक भर्ती कैलेंडर के अनुसार, 2025 में भी भर्ती जारी रहेगी. अब तक दो बड़ी अधिसूचनाएं जारी हो चुकी हैं:CEN 01/2025 – सहायक लिपिक (ALP) के लिए 9,970 पद (मार्च 2025 में परीक्षा)CEN 02/2025 – तकनीशियन के लिए 6,238 पद (जून 2025 में परीक्षा)
पिछले सालों में भर्ती में क्या बदलाव आए?
वर्ष 2004 से 2014 के बीच रेलवे ने 4.11 लाख कर्मचारियों की भर्ती की थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2025 के बीच यह संख्या बढ़कर 5.08 लाख हो गई है, यानी करीब एक लाख ज्यादा भर्तियां हुई हैं. इस सुधार में वार्षिक भर्ती कैलेंडर, पूरी तरह डिजिटल परीक्षाएं और बहुभाषी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) जैसे बदलाव मददगार रहे हैं. इन बदलावों से भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए आसान और पारदर्शी बनी है. मंत्रालय ने बताया कि इस प्रक्रिया में कोई पेपर लीक या गड़बड़ी नहीं हुई है.