Uttar Pradesh

रेलवे के इस रिटायर्ड स्टाफ की हर तरफ हो रही तारीफ, मौत के बाद भी 2 लोगों को दे गए बड़ा गिफ्ट

Last Updated:January 13, 2025, 12:14 ISTअनूप गुप्ता ने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए मरणोपरांत उनका नेत्रदान करवाया. इस तरह 2 लोगों को रोशनी का तोहफा दिया. हीरालाल गुप्ता ने नेत्रदान का संकल्प लिया था. अब बेटे ने उसकी ये इच्छा पूरी कर दी.चंदौली: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के रविनगर निवासी और भारतीय रेल से रिटायर्ड 78 साल के हीरालाल गुप्ता का पिछले हफ्ते हो गया. उनके बेटे अनूप गुप्ता ने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए मरणोपरांत उनका नेत्रदान करवा कर 2 लोगों को रोशनी का तोहफा दिया. दरअसल, स्वर्गीय हीरालाल गुप्ता ने अपने जीवनकाल में नेत्रदान का संकल्प लिया था. उन्हें नेत्रदान की प्रेरणा उनके ही मोहल्ले के निवासी स्व. डॉ. सुरेश गर्ग से मिली थी, जिन्होंने अपने जीवन के बाद नेत्रदान किया था. स्व. गुप्ता ने उसी प्रेरणा से अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था.

पिता के निधन के बाद अनूप गुप्ता ने स्व. सुरेश गर्ग के पुत्र विकास गर्ग को इसकी सूचना दी. विकास गर्ग ने तुरंत वाराणसी के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. सुनील शाह के नेतृत्व में रामकटोरा स्थित आई बैंक की मेडिकल टीम को सूचित किया. इसके बाद डॉ. अजय मौर्य और उनकी टीम ने समय रहते स्व. गुप्ता का नेत्रदान संपन्न कराया.

‘नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं’इस अवसर पर अनूप गुप्ता ने लोकल 18 से कहा, ‘मेरे पिता जी मरकर भी अपनी आंखों से इस दुनिया को देख पाएंगे. नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे भी नेत्रदान का संकल्प लें’. वहीं, नेत्रदान प्रक्रिया के आयोजन में योगदान देने वाले विकास गर्ग ने बताया कि यह उनका और उनकी टीम का 228वां नेत्रदान है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि नेत्रदान के जरिए अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी में रोशनी लाई जा सके.

दिवंगत आत्मा को अमरउन्होंने कहा कि नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य न केवल दिवंगत आत्मा को अमर कर देते हैं, बल्कि जरूरतमंदों की अंधेरी दुनिया में रोशनी का संचार करते हैं. स्व. हीरालाल गुप्ता का यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है. आइए, हम सब इस मुहिम का हिस्सा बनें और नेत्रदान का संकल्प लें. जाते-जाते दुनिया को रोशन करें, नेत्रदान करें.
Location :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :January 13, 2025, 12:14 ISThomeuttar-pradeshरेलवे स्टाफ की हर तरफ हो रही तारीफ, मौत के बाद भी 2 लोगों को दे गए बड़ा गिफ्ट

Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top