रेलवे अंडरपास और आरओबी बनाकर माल ढुलाई और बढ़ाएगा, आम लोगों को भी सुविधा

admin

Karauli News: भरतपुरवासी हो जाएं सावधान, 5वीं बार खुले पांचना बांध के दो गेट

Last Updated:August 05, 2025, 20:28 ISTindian railway- पूर्वोत्तर रेलवे ने वित्त वर्ष 2025-26 के जुलाई तक 1.485 मिलियन टन माल लदान से 162.49 करोड़ रुपये की आय हासिल की. रेलवे ने कोयला, सीमेंट, खाद्यान्न की ढुलाई पर जोर दिया है.सभी जोनो में माल ढुलाई का आंकड़ा बढ़ाया जा रहा है.नई दिल्‍ली. पूर्वोत्तर रेलवे ने माल ढुलाई की मदद से रेलवे को मालामाल कर रहा है.साल 2025-26 के जुलाई 2025 तक 1.485 मिलियन टन माल लदान से 162.49 करोड़ रुपये की आय हासिल की है. रेलवे के अनुसार यह सफलता रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापारियों और औद्योगिक इकाइयों बेहतर सुविधाओं का परिणाम है. इस टारगेट को और बढ़ाया जाएगा. इसके लिए रेल ब्रिज और अंडरपास बनाए जा रहे हैं.

जुलाई 2025 में 0.495 मिलियन टन माल लदान से 61.02 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में अधिक वृद्धि दिखा रहा हैै. पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई में 1.44 मिलियन टन माल लदान की तुलना में इस वित्त वर्ष में 3.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी तरह, जुलाई 2025 में 0.495 मिलियन टन माल लदान पिछले वर्ष जुलाई 2024 के 0.493 मिलियन टन की तुलना में 0.406 प्रतिशत अधिक है. रेलवे के अनुसार यह वृद्धि पूर्वोत्तर रेलवे की माल ढुलाई में  व्यापारियों के भरोसे को दर्शाती है.

कोयला और सीमेंट के क्षेत्र में अधिक ध्‍यान

रेलवे ने कोयला, सीमेंट, खाद्यान्न और अन्य थोक वस्तुओं की ढुलाई पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे आय में यह बढ़ोतरी संभव हुई. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स ने स्थानीय उद्योगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर माल ढुलाई को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा, रेलवे ने मालगाड़ियों की पंच्‍यूअलिटी और बुनियादी ढांचे में सुधार पर जोर दिया है.

गोरखपुर, वाराणसी और इज्जतनगर मंडलों में माल लदान सुविधाओं को आधुनिक बनाया गया है, जिससे लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया तेज हुई है. यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है, जब भारतीय रेलवे माल ढुलाई से आय बढ़ाने के लिए कई नवाचार कर रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे ने माल ढुलाई के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म और ट्रैकिंग सिस्टम को भी अपनाया है, जिससे व्यापारियों को रियल-टाइम जानकारी मिल रही है.

रेलवे ने पर्यावरण-अनुकूल नीतियों को अपनाते हुए ग्रीन एनर्जी पर आधारित माल ढुलाई को प्रोत्साहित किया है. स्थानीय व्यापारियों ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे की एडवांंस सुविधाओं ने उनके व्यवसाय को गति दी है. रेलवे प्रशासन ने भविष्य में और अधिक माल लदान और आय बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए रोड ओवरब्रिज (ROB) और रोड अंडरब्रिज (RUB) के निर्माण के साथ-साथ रेल पथों का नवीनीकरण भी तेजी से किया जा रहा है. यह कदम न केवल माल ढुलाई को बढ़ाएंगे, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देंगेLocation :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 20:28 ISThomeuttar-pradeshरेलवे अंडरपास और आरओबी बनाकर माल ढुलाई और बढ़ाएगा, आम लोगों को भी सुविधा

Source link