Health

relationship tips for married couple easy to persuade angry wife by tips | Married Couple: रूठी पत्नी को मनाना हुआ आसान, आजमाएं ये तरीके, फिर मिनटों में दूर होगी नाराजगी



Advice For Angry Wife: पति-पत्नी का रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं. वहीं एक कई बार एक-दूसरे को समझने में भी कई बार गुस्सा आ जाता है तो कई बार ज्यादा प्यार आ जाता है. लेकिन झगड़ा लंबा खिच जाये तो आपके रिश्ते को खतरे में डाल सकता है.वहीं लड़कियां ज्यादा इमोशनल होती है जिसकी वजह से उनको पति की छोटी-छोटी बात भी बुरी लग सकती है.वहीं ये तो सभी जानते हैं कि पत्नी को मनाना आसान नहीं होता है. इसलिए हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप अपनी गुस्सा हुई पत्नी को आसानी से मना सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन तरीकों को अपनाकर मनाएं गुस्सा हुई पत्नी को-
1. जानें क्या है पत्नी की नारजगी की वजहएक अच्छे पति की यह पहली निशानी होती है कि उसे पता होता है कि उसकी पत्नी किस बात से नाराज है. अगर आपको पत्नी की नारजगी की वजह नहीं भी मालूम है तो पहले तो ये जानने की कोशिश करें. इसके अलावा पत्नी से अकेले में बैठकर बात करें. उसकी बात सुनें. ऐसा करने से आपकी पत्नी का गुस्सा शांत हो जायेगा.
2. फूल और गिफ्ट देंमहिलाओं को फूल और गिफ्ट बहुत ही प्यारे होते हैं. ऐसे में अगर आपकी पत्नी आपसे नारज है तो आप उसे मनाने के लिए फूल और गिफ्ट देकर उसे मना सकते हैं. इसके लिए आप ऑफिस से लौटते समय  पत्नी के लिए बुके लेकर घर जाएं. इसके साथ ही उसको गिफ्ट भी दें.
3. पत्नी को शांत होने के लिए समय देंआजकल हर किसी की लाइफ तनाव से भरी हुई है. वहीं आजकल ज्यादातर पत्नी घर औप ऑफिस दोनों संभालती हैं ऐसे में उनको गुस्सा आना  बहुत साधारण सी बाता है. ऐसे में अगर आपकी पत्नी ज्यादा गुस्से में है को उसे शांत होने के लिए समय दें. उनकी किसी भी बात का जवाब तुरंत न दें क्योंकि ऐसा करने से आपकी बात बिगड़ सकती हैं. वहीं जब आपको लगे कि आपके पार्टनर का गुस्सा शांत हो गया है तो उस समय उसके साथ समय बिताएं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की सम्प्रभुता के लिए चुनौती.. बरेली हिंसा जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

Last Updated:December 19, 2025, 06:48 ISTAllahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली हिंसा के एक आरोपी जमानत…

Scroll to Top