Uttar Pradesh

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, यूपी के रायबरेली में बनेंगे वंदे भारत के कोच



हाइलाइट्सआने वाले दिनों में वंदे भारत कोचों का निर्माण भी रायबरेली से शुरू किया जाएगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल कोच के अधिकारियों के साथ मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया. रायबरेली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रायबरेली स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का शनिवार को निरीक्षण कर 24 वातानुकूलित कोचों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के कर्मचारियों और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली की यह फैक्ट्री प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आने वाले दिनों में वंदे भारत कोचों का निर्माण भी यहीं से शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने एमसीएफ रायबरेली को 150 करोड़ रुपए देने की घोषणा की.
इसके साथ ही रेलमंत्री ने रेलकोच में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए डेढ़ लाख रोजगारों की चल रही भर्ती का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल कोच के अधिकारियों के साथ मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे.
कैफियत एक्सप्रेस को किया रवाना 
मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की और उनसे वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिए जाने के लिए रेल कोच के जीएम को निर्देश दिए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में बने कैफियत एक्सप्रेस के 24 एसी 3 टियर इकोनामी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
‘2014 के बाद रेलवे में बहुत बदलाव हुआ’
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी का रेलवे से लंबे समय से जुड़ाव रहा है जिसके चलते पीएम मोदी रेलवे के आधुनिकरण के लिए संकल्पित है. इसलिए 2014 के बाद से रेलवे में बहुत बदलाव हुए हैं. पहले जहां 1 दिन में 4 किलोमीटर रेलवे लाइन बनती थी. अब 12 किलोमीटर रेलवे लाइन बनती है. रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहे हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल कोच के अधिकारियों और कर्मचारियों से वंदे भारत के कोच के निर्माण की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में बने कोच यूरोपीय देशों में भी अपनी धाक जमाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ashwini Vaishnaw, Indian Railway news, Rae Bareli News, Uttarpradesh news, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : November 05, 2022, 21:47 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

नाश्ते को मज़ेदार और हेल्दी बनाने वाले ये 5 पराठे, बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट, जानें रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

सुबह उठते ही बनाएं ये 5 पराठे, स्वाद, सेहत और एनर्जी का ट्रिपल कॉम्बिनेशन सुबह का नाश्ता पूरे…

Scroll to Top