IPL 2023 Auction: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना भविष्य बनाया है. आईपीएल में खेलने की चाहत सभी प्लेयर्स की होती है. आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है, लेकिन आईपीएल ऑक्शन से एक दिन पहले ही एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक नाम वापस ले लिया है. इससे फैंस में मायूस की लहर दौड़ गई है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस प्लेयर ने नाम लिया वापस
पीए न्यूज एजेंसी के मुताबिक इंग्लैंड के युवा स्टार प्लेयर रेहान अहमद ने आगामी आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने रेड बॉल के क्रिकेट पर फोकस करने के लिए ये फैसला लिया है. वह अपनी काउंटी टीम लीसेस्टरशायर के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे.
@thervdhttps://t.co/JmQazeoYh1
— PA Sport (@pasport) December 21, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ किया कमाल
18 साल के रेहान अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने कालिताना गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए थे. इससे पहले डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे और पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट अपने नाम किए. लेकिन आईपीएल 2023 ऑक्शन से नाम वापस लेकर उन्होंने सभी को चौंका दिया है.
इंग्लैंड टेस्ट टीम कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए प्रोत्साहन दिया था. रेहान अहमद ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपये रखा था.
कोच ने किया था सर्मथन
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘गर उसने किया तो यह बहुत अच्छा होगा. मैं कई बार आईपीएल से जुड़ा हूं इसलिए कभी-कभी यह लोगों के लिए काम करता है.’
मैकुलम ने आगे बोलते हुए कहा, ‘क्यों नहीं अलग-अलग कोचों और अलग-अलग कप्तानों के अधीन खेलने और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन अनुभवों को लेने का मौका मिलता है? विश्व क्रिकेट में कहीं और 18 साल के किस बच्चे को ये मौके मिलने वाले हैं? मुझे लगता है कि हमें इसे प्रोत्साहित करना चाहिए.’ लेकिन अब रेहान अहमद ने आईपीएल ऑक्शन से नाम वापस लेकर सभी का दिल तोड़ दिया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…