गलत पॉश्चर में बैठने से स्पाइन यानी रीढ़ की हड्डी पर काफी बुरा असर पड़ सकता है. लंबे समय तक कुर्सी पर गलत पॉश्चर में बैठकर काम करने रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्या हो सकती है. गलत पॉश्चर में बैठने से रीढ़ की हड्डी में गैप हो सकते हैं. रीढ़ की हड्डी में गैप होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. इन लक्षणों को नजरअंदाज करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
कट-कट की आवाज रीढ़ की हड्डी से कट-कट की आवाज आना स्पाइलन गैप का बड़ा कारण हो सकता है. कट-कट की आवाज को नजरअंदाज ना करें.
उठने-बैठने में दिक्कत आना उठने-बैठने में दिक्कत महसूस होना रीढ़ की हड्डी में गैप होने का संकेत हो सकता है. वजन उठाते समय रीढ़ की हड्डी में दिक्कत होना, रीढ़ की हड्डी में गैप हो सकता है.
कमर में दर्द पीठ या कमर में दर्द होना स्पाइनल गैप का बड़ा संकेत होता है. पीठ और कमर दर्द होने पर अक्सर लोग घरेलू उपाय करते हैं. समय के साथ-साथ समस्या बढ़ने लगती है. आपको पीठ और कमर में दर्द रहता है तो इसे नजरअंदाज ना करें, डॉक्टर के पास जाएं.
शरीर की मूवमेंट होने पर दर्द शरीर की मूवमेंट जैसे लेफ्ट या राइट तरफ घुमने से रीढ़ की हड्डी में दर्द होता है तो यह स्पाइनल गैप का संकेत हो सकता है. रीढ़ की हड्डी में होने वाले दर्द को नजरअंदाज ना करें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
इसे भी पढ़ें: आंतों में चिपकी गंदगी होगी शरीर से बाहर, बस इस चीज का करें सेवन!
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
AP Role Model for Country in Energy Conservation: CS
VIJAYAWADA: Andhra Pradesh has emerged as a national role model in energy efficiency and conservation due to its…

