Sports

RECORD by Kusal Mendis 11 sixes in innings of test match past kumar sangakkara | 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6… बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसा मचाया कोहराम, बना महारिकॉर्ड!



SL vs IRE, 11 Sixes in Test Innings: क्रिकेट मैदान पर अक्सर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन जाते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका के क्रिकेटर ने बना डाला. उस क्रिकेटर ने अपनी पारी में 11 छक्के जड़े. ये सब टेस्ट फॉर्मेट में हुआ. श्रीलंका और आयरलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बना.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टेस्ट पारी में जड़े 11 छक्के
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली. उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और इसी के साथ श्रीलंकाई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कुसल मेंडिस ने 291 गेंदों पर 18 चौके और 11 छक्के लगाते हुए 245 रन बनाए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की.
तोड़ डाला संगकारा का रिकॉर्ड
कुसल मेंडिस ने इसी के साथ दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मेंडिस एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी में 11 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड कुमार संगकारा ने बनाया था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के जड़े थे.
श्रीलंका बेहद मजबूत
गॉल में इस मैच में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 492 रन बनाए. टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 103 और कर्टिस कैंफर ने 111 रन बनाए जबकि कप्तान एंडी बॉलबिर्नी ने 95 रन का योगदान दिया. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की. कुसल मेंडिस ने 245 जबकि ओपनर निशान मदुशंका ने 205 रन जोड़े. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रन बनाए.



Source link

You Missed

SC delivers split verdict on Maharashtra govt's plea against order to include Hindu and Muslim police officers in SIT
authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

11 लाख लिए, फिर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं अमीषा पटेल, मुरादाबाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को किया तलब

अभिनेत्री अमीषा पटेल को कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ रहा है. मुरादाबाद की अतिरिक्त न्यायालय (138 एनआई एक्ट)…

Scroll to Top