Health

Reclining bound angle pose benefits know here How To Do Supta Baddha Konasana Posture brmp | इन लोगों के लिए बेहद लाभकारी है सुप्त बद्ध कोणासन, जानिए करने की विधि और जबरदस्त लाभ



Reclining bound angle pose benefits: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सुप्त बद्ध कोणासन के फायदे. जी हां, यह आसन सेहत के लिए लिहाज से बेहद लाभकारी है. ये आसन घुटने, जांघों और ग्रोइन अंगों को स्ट्रेच करता है, जबकि टांगों, पीठ, कमर, पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है, लेकिन इस आसन को करने से मुख्य फायदा लोअर बैक, हिप्स और पेल्विक मसल्स को पहुंचता है. इसे 30 से 60 सेकेंड तक करने की सलाह दी जाती है. 

क्या है सुप्त बद्ध कोणासन 
सुप्त बद्ध कोणासन (Supta Baddha Konasana) संस्कृत भाषा का शब्द है. ये शब्द चार शब्दों से मिलकर बना है. सुप्त का अर्थ ‘लेटा हुआ’ बद्ध का अर्थ होता है ‘बंधा हुआ’ कोण से अर्थ है ‘अंग को मोड़ने से बनी स्थिति, जबकि आसन का अर्थ, ‘बैठने, खड़े होने या लेटने’ से है. सुप्त बद्ध कोणासन (Reclining Bound Angle Pose) को शरीर को मजबूत बनाने वाले योगासनों (Restorative Yoga Poses) की श्रेणी में रखा जाता है. इन योगासनों को करने से योगी के शरीर में नई ऊर्जा का विकास होता है, नर्व्स सिस्टम शांत हो जाता है.

सुप्त बद्ध कोणासन के पांच फायदे (reclining bound angle pose benefits)

1. जांघ का भीतरी हिस्सा होता है स्ट्रेच
इस आसन में घुटनों को फर्श की ओर दबाया जाता है, इससे जांघों के खुलने से भीतरी हिस्से पर स्ट्रेच आता है, जो एडक्टर मांसपेशियों को फैलाता है. 

2. ग्रोइन मसल्स स्ट्रेच होती हैं
जांघों के भीतरी हिस्से पर खिंचाव के साथ, यह योग मुद्रा कमर की मांसपेशियों को फैलाती है और इसे फिट रखती है.

3.  फैट कम करने में लाभकारी
जैसे-जैसे कमर की मांसपेशियां खिंचती जाती हैं, निचले पेट की टोनिंग से अतिरिक्त वसा कम होती जाती है. इसके नियमित अभ्यास से आप पेट और कमर के आसपास का फैट कम कर सकते हैं.

4. पैरों को बनाता है लचीला
लंबे समय तक इसके अभ्यास से घुटनों, जांघों के भीतरी हिस्से और टखनों का लचीलापन सुधारने का मौका मिलता है. 

5. नींद में लाभकारी
अगर सोने से पहले इसका अभ्यास किया जाए तो नींद अच्छी आती है. ये अनिद्रा या इंसोम्निया के मरीजों के लिए बेहतरीन योगासन है.

सुप्त बद्ध कोणासन करने की विधि (How To Do Supta Baddha Konasana Posture)

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप सामान्य रूप से बैठ जाएं.
फिर एक तकिया को अपने कूल्हों के पीछे रख लें.
अब दोनों पैरों को हल्का मोड़कर दोनों पैर के तलवो को आपस में मिलाएं
इस दौरान दोनों पैरो की जांघो को बाहर की तरफ दबाव दें.
अब दोनों हाथो को फैलाते हुए हथेलियां ऊपर की तरफ करें.
अब गहरी श्वास खींचने और छोड़ने का प्रयास करें.
पुनः पैरों को सामान्य स्थिति में लाते हुए बाईं करवट की तरफ से प्रारंभिक अवस्था में आ जाएं
सुप्त बद्ध कोणासन के अन्य लाभ (otherbenefits of reclining bound angle pose)

ब्लड प्रेशर को नियमित करता है. 
हार्निया की रोकथाम में मदद करता है.
हिप्स और ग्रोइन को ज्यादा लचीला बनाता है.
कमर के निचले हिस्से के दर्द में राहत देता है. 
वेरिकोस वेन और साइटिका से राहत देता है.
बवासीर के दर्द से राहत देता है.
सुप्त बद्ध कोणासन के दौरान रखें ये सावधानियां

इसका अभ्यास करने के लिए धीरे-धीरे अभ्यास बढ़ाएं. 
असुविधा होने पर इस आसन का अभ्यास न करें.
अभ्यास के दौरान कंधे या घुटनों पर दबाव न डालें.
वॉर्मअप के बार ही इस आसन को करें
पहली बार ये आसन किसी योग्य योग गुरु की देखरेख में ही करें.
इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी
यह आसन दिन के किसी भी समय यहां तक की भोजन करने के बाद भी किया जा सकता है, हालांकि भोजन के तुरंत बाद आसन करने की सलाह कभी नहीं दी जाती है. इस आसन में, आंतरिक अंग उठाए जाते हैं, इसलिए यह आसन उन उम्रदराज महिलाओं के लिए जिन्हें गर्भाशय के खिसकने या फिर बार-बार पिशाब आने की समस्या रहती हो किसी वरदान से कम नहीं है. 

ये भी पढ़ें: fruit beneficial in constipation: ये 4 फल कब्ज और एसिडिटी से दिलाएंगे राहत, रोज सेवन करने से मिलते हैं जरबदस्त फायदे



Source link

You Missed

VIP inflow floods Patna airport in election season, private jets cost ₹6 lakh per flying hour
Top StoriesNov 5, 2025

चुनाव के मौसम में वीआईपी आवागमन से पटना हवाई अड्डा बाढ़ में डूब गया, निजी विमान प्रति उड़ान घंटे में ६ लाख रुपये का खर्च

पटना: चुनाव अभियान पूरी तरह से शुरू होने के साथ, पटना का जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा…

BJP calls Rahul Gandhi’s Haryana vote theft claim 'baseless narratives', says he’s 'provoking' Gen Z
Top StoriesNov 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के हरियाणा में चुनावी धोखाधड़ी का दावा ‘बेसलेस नैरेटिव्स’ बताया, कहा कि वह ‘जेन जेडी को उकसा रहे हैं’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोट…

Scroll to Top