Health

reasons of not losing weight know mistakes of not reducing belly fat wajan kam na hone ke karan samp | कभी पतला नहीं होने देंगी ये 5 गलतियां, जानें Weight Loss के जानी दुश्मन!



Weight loss mistakes: कुछ लोग पतले होने के लिए डाइटिंग से लेकर एक्सरसाइज तक सबकुछ कर लेते हैं. लेकिन, फिर भी वेट लॉस नहीं कर पाते. दरअसल, वजन ना घट पाने के पीछे कुछ बड़ी वजहें हो सकती हैं. इसलिए, अगर आप ने भी इस साल वजन घटाने का रेजोल्यूशन लिया है, तो वेट लॉस के इन जानी दुश्मनों से बचकर रहें.
आइए जानते हैं कि वजन ना घट पाने के पीछे क्या बड़ी वजहें हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: New Year TIPS: चेहरे का रंग सफेद बनाना है, तो जनवरी से दिसंबर तक अपनाएं ये 4 आदतें
Reasons of not losing weight: वजन ना घटा पाने के पीछे की वजहेंफिटनेस एक्सपर्ट और न्यूट्रिशनिस्ट अजरा खान ने सोशल मीडिया पर उन बड़ी वजहों के बारे में बताया है. जिनके कारण वेट लॉस या बेली फैट कम करने में दिक्कतें आने लगती हैं. जैसे-
1. वीकेंड पर गलतीअजरा खान कहती हैं कि कई बार पूरे हफ्ते डाइटिंग करने के कारण हमें अपने फेवरेट फूड्स से दूर रहना पड़ता है. जिसके बाद वीकेंड पर भावनात्मक रूप से कमजोर होकर हम खाने के साथ चीटिंग कर लेते हैं.
2. प्लानिंग में कमीअगर आप जल्दी वेट लॉस (fast weight loss) करना चाहते हैं, तो एडवांस में प्लानिंग करें. इससे आप बाहर से खाना मंगवाने से बच पाएंगे. क्योंकि, रोज बाहर से खाना मंगवाना फिटनेस गोल के लिए खतरनाक हो सकता है. बेशक आप हेल्दी फूड्स मंगवा रहे हों.
ये भी पढ़ें: ठंड में Room Heater इस्तेमाल करने से पहले जानें ये बात, वरना सावधानी हटी और दुर्घटना घटी

3. गलत तरीकान्यूट्रिशनिस्ट अजरा खान कहती हैं कि अगर आप बार-बार ये सोचते हैं कि इस वजन के साथ आप पर कपड़े फिट नजर आते हैं या फिर आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी जरूरत है या फिर आपको फेवरेट फूड्स से दूरी बनानी पड़ेगी, तो यह गलत रास्ता हो सकता है.
4. फिजिकल एक्टिविटी में कमीअगर आप रोजाना फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं, तो भी वजन घटाने में दिक्कत हो सकती है. बेशक आप छोटी-मोटी फिजिकल एक्टिविटी करें. लेकिन उसे नियमित रूप से करना शुरू करें. एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप सिर्फ हल्की वॉकिंग करना चाहते हैं, तो रोजाना 5 किलोमीटर चलने का लक्ष्य रखें.
5. हॉर्मोन में असंतुलनअगर आपके हॉर्मोन असंतुलित हैं, तो अत्यधिक वर्कआउट करने से इंफ्लामेशन की दिक्कत आ सकती है और वेट लॉस करना मुश्किल भरा हो सकता है. असंतुलित हॉर्मोन का पता लगाने के लिए थायरॉइड, पीसीओएस या एस्ट्रोजन टेस्ट करवाया जा सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top