Health

reason why women look old early age increases with every pregnancy this study will shock you | Pregnancy Fact: महिलाओं के जल्दी बूढ़े दिखने का कारण, हर प्रेग्नेंसी के साथ बढ़ती एज, चौंका देगी ये स्टडी



सिर्फ महिलाओं का शरीर ऐसा है जो बच्चे को जन्म दे सकता है. लेकिन यह नेचुरल प्रक्रिया बहुत सारे डिसकंफर्ट, पेन, बॉडी में बदलाव और सैक्रिफाइस से जुड़ा होता है. लेकिन प्रेग्नेंसी का एक और ऐसा साइड इफेक्ट है, जिसे महिलाएं महसूस तो करती हैं लेकिन उसके बारे में नहीं जानती हैं. 
प्रोसीडिंग्स ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक स्टडी में हुआ खुलासा चौंकाने वाला है. अध्ययन में पाया गया है कि गर्भावस्था महिलाओं में उम्र को तेजी से बढ़ा देता है. यह उन महिलाओं के लिए खासकर लागू हो सकता है जो कम उम्र में ही मां बन जाती हैं.  
इसे भी पढ़ें- पार्टनर की मौत से उभरना आसान नहीं, जिंदगी में मूवऑन करने के लिए खुद को ऐसे करें तैयार
 

स्टडी में 1735 महिलाएं थी शामिल
यह स्टडी न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मेलमैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के शोधकर्ताओं ने फिलीपींस में रहने वाली 1735 महिलाओं पर किया गया. इन महिलाओं के प्रजनन इतिहास और डीएनए सैंपल की जांच की गई. इस अध्ययन के माध्यम से यह पता लगाया गया कि बच्चे पैदा करने का महिलाओं के शरीर पर क्या असर होता है.  
प्रेगनेंसी के बाद बढ़ गया बायोलॉजिकल एज
अध्ययन में शामिल 825 युवा महिलाओं पर शोध से यह पता लगा कि हर प्रेगनेंसी के साथ महिला की जैविक उम्र यानी की बायोलॉजिकल एज दो से तीन महीने तक बढ़ सकती है. छह साल तक इन महिलाओं की निगरानी की गई और पाया गया कि जितनी ज्यादा बार महिलाएं प्रेग्नेंट हुईं उनकी बायोलॉजिकल उम्र उतनी ही तेजी से बढ़ी.
ये चीजें बनी कारण
अध्ययन में शामिल पुरुषों, यानी पिताओं में यह असर नहीं देखने को मिला. इससे यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह असर सिर्फ गर्भावस्था या स्तनपान से ही जुड़ा हुआ है.
कम उम्र की महिलाओं पर ज्यादा असर
कोलंबिया एजिंग सेंटर के रिसर्च वैज्ञानिक कैलन रयान ने बताते हैं कि “हमारे अध्ययन से पता चलता है कि गर्भावस्था जैविक उम्र को बढ़ा सकती है और यह असर कम उम्र में ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं में ज्यादा स्पष्ट दिखाई देता है. हमारा ये अध्ययन पहला ऐसा अध्ययन है जिसमें समय के साथ महिलाओं की गर्भावस्थाओं की संख्या में बदलाव और उनकी जैविक उम्र में बदलाव के बीच संबंध स्थापित किया गया है.”

FAQ
सवाल- क्या होती बायोलॉजिकल एजजवाब –   बायोलॉजिकल एज- यह बताती है कि आपकी कोशिकाएं यानी की सेल्स कितनी पुरानी हैं. वहीं. क्रोनोलॉजिकल एज व्यक्ति के अस्तित्व से जुड़ा होता है. यानी की आप कितने साल के हैं. 
सवाल- जल्दी बुढ़ापा आने के कारण?जवाब- बायोलॉजिकल एज के ज्यादा होने से बुढ़ापा जल्दी आता है. इसमें खानपान, मानसिक हेल्थ, वातावरण और मेडिकल हिस्ट्री अहम रोल निभाते हैं. 
सवाल- बायोलॉजिकल एज को रिवर्स कैसे करें?जवाब- आप 60 के उम्र में भी अपने बायोलॉजिकल एज को 30 रख सकते हैं. इसके लिए फिजिकल एक्टिविटी, हेल्दी डाइट फॉलो करने के साथ  शराब-सिगरेट, शुगर और अनहेल्दी फैट से परहेज जरूरी है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

Scroll to Top