Sports

REASON OF LOSS PBKS vs LSG ipl 2023 shikhar dhawan decision after toss to field | पूरी टीम पर भारी पड़ गया शिखर धवन का ये फैसला, हार से चुकाई कीमत!



Shikhar Dhawan Captaincy, PBKS vs LSG: अपने घरेलू मैदान पर खेल रही पंजाब किंग्स टीम को आईपीएल-2023 के मैच में शुक्रवार को करारी हार झेलनी पड़ी. मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स ने उसे 56 रनों से मात दी. लखनऊ के बल्लेबाजों ने धमाल ही मचा दिया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. ये मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा और लीग इतिहास का दूसरा सर्वोच्च टीम स्कोर है. इसके बाद पंजाब टीम 19.5 ओवर में 201 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सीजन का सबसे बड़ा स्कोर
लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले लिस्ट में टॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम थी, जिसने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 23 अप्रैल को 4 विकेट पर 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. अब इस लिस्ट में सबसे ऊपर लखनऊ टीम पहुंच गई है. इतना ही नहीं, लखनऊ ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे ऊपर केवल आरसीबी का नंबर है, जिसने पुणे वॉरियर्स (अब टीम नहीं है) के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर 2013 में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. 
पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई
पंजाब के गेंदबाजों की इस मुकाबले में जमकर कुटाई हुई. पहला मैच खेल रहे गुरनूर बरार ने 3 ओवर में 42 रन लुटाए. युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 54 देकर एक जबकि कागिसो रबाडा ने 52 रन लुटाकर 2 विकेट लिए. सिकंदर रजा ने केवल एक ही ओवर फेंका और 17 रन दे दिए. सैम करेन ने 3 ओवर में 38 रन दिए और एक विकेट लिया. स्पिनर राहुल चाहर थोड़े सस्ते रहे जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए. 
धवन के फैसले से हुआ नुकसान!
इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कुछ फैंस का मानना है कि गड़बड़ी यहीं पर हो गई. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बातें शुरू हो गईं. दरअसल, मोहाली के इस छोटे मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. बाद में ओस के कारण गेंदबाजों को भी मुश्किल होती. इसी का फायदा उठाते हुए लखनऊ के ज्यादातर बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्ला घुमाया. बाद में पंजाब के लिए केवल अथर्व तायड़े ही अर्धशतक लगा पाए, जिन्होंने 36 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 66 रन बनाए.



Source link

You Missed

BJP MP Medha Kukrani purifies Pune fort with gaumutra after Muslim woman offers namaz
Top StoriesOct 21, 2025

भाजपा सांसद मेधा कुकरनी ने पुणे किले को गौमूत्र से शुद्ध किया बाद में मुस्लिम महिला ने नमाज पढ़ी

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शनिवारवाड़ा किले में कुछ मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल…

Orders Issued For 3.64 pc DA Hike For AP Govt Employees
Top StoriesOct 21, 2025

अप्राधिकृत कर्मचारियों के लिए 3.64 प्रतिशत डीए का वृद्धि के आदेश जारी

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डियरनेस अलाउंस (डीए) बढ़ाया है। यह बढ़ोतरी…

Scroll to Top