Health

reason for excessive thirst and dry throat at mid night can be serious issue | आधी रात को तेज प्यास लगना और गला सूखने का कारण हो सकता है गंभीर, जानें क्यों



Reason Of Thirsty At Night: कई बार रात में आप गहरी नींद में सो रहे होते हैं और आपको अचानक से तेज प्यास लग जाती है. गला सूखने के कारण हमें तुरंत पानी चाहिए होता है, लेकिन इससे हमारी नींद खराब हो जाती है. कई बार तो पसीना भी निकलने लगता है और गला सूख जाता है. आज के समय में ज्यादातर लोगों को यह समस्या होने लगी है. इस समस्या को आप हल्के में लेकर अनदेखा न करें. बल्कि आइये इस समस्या की वजह और इससे बचने के उपाय जानते हैं…
क्यों आधी रात को गला सूख जाता है? दिन में पानी कम पीनाहेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, एक हेल्दी शरीर को दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी की आवश्यक्ता होती है. अगर आप इससे कम पानी पीते हैं, तो रात के समय आपको गला सूखने और तेज प्यास लगने की समस्या हो सकती है. इसलिए दिन के समय आप पर्याप्त पानी पिएं.  चाय-कॉफी पीनाचाय-कॉफी से कब किसने इनकार किया है. क्योंकि यह सभी की फेवरेट होती है. कुछ लोग तो चाय-कॉफी के बिना रह ही नहीं पाते हैं. लेकिन इससे आपकी हेल्थ भी खराब होती है. इसमें कैफिन की ज्यादा मात्रा होने की वजह से ये सेहत के लिए हानिकारक होती है. कैफिन की वजह से ही शरीर में पानी की कमी हो जाती है और रात में आपको प्यास लगती है. बता दें कि कैफीन की वजह से पेशाब भी बार-बार जाना पड़का है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है. अधिक नमकीन का सेवनएक हेल्दी शरीर के लिए दिनभर में 5 ग्राम से ज्यादा नमक का सेवन हानिकारक हो सकता है. इससे ज्यादा नमक का सेवन शरीर पर निगेटिव असर डालने लगता है. दरअसल, नमक में सोडियम पाया जाता है, जो डिहाइड्रेशन का कारण बनता है. इस वजह से भी रात में गला सूख जाता है. गला सूखने से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय
1. दिनभर समय-समय पर पानी पीते रहें.2. नमकीन का सेवन कम करें. फ्रेंच फ्राइज और चिप्स से परहेज करें.3. मसालेदार खाना कम खाने की कोशिश करें.4. चाय-कॉफी का सेवन कम करें, या फिर इनसे दूरी बना लें.5. सोडा ड्रिंक्स में कैफीन होता है, इसलिए इससे भी दूरी बनाएं.6. नींबू पानी, छाछ, फ्रूट जूस जैसे लिक्विड अपने डाइट में शामिल करें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

PM Modi 'not just scared' of Trump but 'remote controlled' by Ambani, Adani: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 2, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से नहीं बल्कि ‘अंबानी और आदानी के नियंत्रण में’ हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रील्स देखने के लिए कह रहे हैं…

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Scroll to Top