Sports

रद्द नहीं होगी IND VS SA सीरीज! पर खिलाड़ी के संक्रमित होने पर उठाया जाएगा ये बड़ा कदम



नई दिल्ली: टीम इंडिया अब से कुछ ही दिनों के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामले काफी बढ़ रहे हैं ऐसे में ये सीरीज खिलाड़ियों के लिए एक रिस्क मानी जा रही है. इसी बीच मेजबान बोर्ड ने इस सीरीज से पहले एक बड़ा फैसला लिया है.  
साउथ अफ्रीकी बोर्ड का बड़ा फैसला
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चिकित्सा अधिकारी सुहैब मंजरा ने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और सीएसए ने आपस में मिलकर सहमति बनाई है कि भले ही खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ में कोई कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आ जाए, दोनों टीमें आगामी टेस्ट और वनडे सीरीज जारी रखेंगी और करीबी संपर्कों को क्वारंटाइन में रहने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू करेगी जिसके बाद दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन से सात जनवरी तक और तीसरा टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे साराज खेली जाएगी जिसके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को होंगे.
बेहद तेजी से फैल रहा है कोरोना 
एक विशिष्ट सहमति है कि बीसीसीआई दौरे से तभी हट सकता है, अगर दक्षिण अफ्रीका में परिस्थितियां खराब हो जाती हैं जहां नया कोविड का नया स्वरूप ओमिक्रॉन पाया गया था. पर एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक किसी के भी हटने की संभावना नहीं है. सीएसए ने पीटीआई को मंजरा की प्रतिक्रिया मुहैया कराई है, ‘हमने भारत के साथ चर्चा की और एक प्रोटोकॉल पर सहमति बनाई. यह देखते हुए कि ‘बायो-बबल’ के अंदर सभी का टीकाकरण हो चुका होगा तो अगर पॉजिटिव मामला सामने आता है और अगर उसकी स्थिति स्थिर है तो वह होटल के अंदर ही अलग रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘संपर्क वाले खिलाड़ी खेलना और अभ्यास जारी रखेंगे तथा उनका प्रतिदिन परीक्षण किया जायेगा.’
सीरीज नहीं होगी रद्द
पता चला है कि रैपिड एंटीजन परीक्षण रोज किया जायेगा और दोनों टीमें पॉजिटिव मामले सामने आने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए तैयार हैं. लेकिन जब तक उचित एहतियात बरते जाएंगे, सीरीज जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सीएसए द्वारा भारतीय टीम को मुहैया कराए गए बायो-बबल से काफी संतुष्ट है. हां, हम निश्चित रूप से अपने खिलाड़ियों और उनके परिवारों के सर्वश्रेष्ठ हित में फैसला करेंगे.’ बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अभी तक हर कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में है और नियमित परीक्षण किया जा रहा है.’
अधिकारी ने कहा, ‘विवाद का मुद्दा था कि करीबी संपर्कों का क्या होता है. आपका कोई खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव हो सकता है लेकिन पहले हमने देखा कि करीबी संपर्क भले ही आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव आ जाएं, उन्हें खुद को क्वारंटाइन रखना पड़ता था. जब ऐसा होता है तो मैच जारी रखना मुश्किल हो जाता है.’ भारत का दौरा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए व्यावसायिक अधिकारों के लिहाज से काफी अहम है, इसके अलावा सीरीज के प्रसारण अधिकार से मिलने वाली बड़ी धन राशि भी है.



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top