बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जुमे के दिन आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। अप्रिय घटना की आशंका के चलते शहर में फ्लैग मार्च किया गया है। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
कहा जा रहा था कि मौलाना रजा ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। मगर, अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है। बरेली में नमाज पढ़ने के लिए मौलाना तौकीर रजा कभी भी निकल सकते हैं।
कासगंज में जुम्मे की नमाज और नवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक ने भारी फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गस्त की। जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस तैनात है। कोतवाली सदर क्षेत्र की जामा मस्जिद और चामुंडा मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
सीतापुर में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने नमाज से पहले फ्लैग मार्च किया। सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की गई। जिले में “I LOVE मोहम्मद” जैसी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सहारनपुर की जामा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मौके पर जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहे। नवाज के बाद एडीएम प्रशासन संतोष सिंह ने बताया कि जिले और सभी तहसीलों से शांतिपूर्वक नमाज संपन्न होने की सूचना मिल रही है। जामा मस्जिद से निकले एक व्यक्ति द्वारा पोस्टर लहराने का प्रयास पुलिस ने तुरंत रोक दिया।
गाजियाबाद के डासना में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रखी गई है, ताकि नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
बुलंदशहर पुलिस ने जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च किया। आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस सभी धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग कर सुरक्षा पर चर्चा कर रहे हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जुमे की नमाज नौमहला मस्जिद में पढ़ेंगे: मौलाना रजा बरेली में आई लव मोहम्मद मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां अपने ऐलान पर कायम हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह एक वीडियो जारी कर कहा कि मीडिया जो खबरें चल रही हैं, वह सरासर गलत हैं। पुलिस प्रशासन के साथ कुछ मुखबिरों ने मिलकर साजिश रचकर यह काम किया है। मौलाना ने कहा कि उन्होंने जो ऐलान किया था, उसके मुताबिक अमल किया जाएगा। जुमे की नमाज नौमहला मस्जिद में पढ़ेंगे। उसके बाद बहुत ही जिम्मेदारी और अमन के साथ हम अपनी तकलीफों और परेशानियों के लिए डीएम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन देना चाहते हैं। अगर जिला प्रशासन लोगों को रोक-टोक करेगा या उनके साथ बदतमीजी की जाएगी, ज्यादती की जाएगी तो उसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की खुद होगी।
संभल में प्रशासन ने जुमे की नमाज से पहले फ्लैगमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हाल में अन्य जगहों पर हुई “I Love Mohammad” जैसी घटनाओं को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। शहर में ढाईसौ सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।
बरेली में नमाज पढ़ने के लिए मौलाना तौकीर रजा कभी भी निकल सकते हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो नमाज पढ़ने के लिए जरूर निकलेंगे। पुलिस बल उनके घर के अंदर भी है और बाहर भी मौजूद है। ऐसे में पुलिस उन्हें कौन सी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए बोलेगी ये कुछ देर में पता लगेगा।

