RCB vs KKR Match If Washed out due to Rain: बेंगलुरु में आज (17 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए. IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में KKR इस समय 12 मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. वहीं, RCB 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और एक जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा देगी. अगर बारिश के चलते यह मुकाबला धुलता है तो एक टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा. आइए जानते हैं होगा क्या?
चिन्नास्वामी में बारिश की संभावना
मैच में भारी बारिश की संभावना है. एक्यूवेदर, के अनुसार दोपहर से शनिवार शाम तक कई बार तेज आंधी-तूफान आने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट पर भी शाम को एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. मैच से एक दिन पहले बारिश ने आरसीबी और केकेआर दोनों के ट्रेनिंग सत्र को भी प्रभावित किया. आरसीबी का दो से शाम पांच बजे तक अभ्यास सत्र था. टीम डायरेक्ट मो बोबट के अनुसार उन्होंने यह निर्णय मौसम के अनुमान को लेकर लिया था. केकेआर ने शाम 5 बजे अभ्यास शुरू किया, लेकिन 6.30 बजे तक ही कर पाए.
बेंगलुरु में यह सप्ताह काफी नम रहा है. शहर के लगभग सभी हिस्सों में पर्याप्त बारिश हुई है. शुक्रवार शाम को दोनों टीमों के अभ्यास सत्र समाप्त होने के काफी समय बाद लगभग 9.30 बजे बारिश शुरू हुई और कम से कम अगले चार घंटों तक बारिश नहीं रुकी. गुरुवार रात को भी यही स्थिति रही.
बारिश से धुला मैच तो KKR का कट जाएगा पत्ता
अगर बारिश के कारण आज का मैच धुल जाता है और रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. इससे RCB के 17 अंक हो जाएंगे और वे लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. हालांकि, KKR के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा. एक अंक मिलने से उनके कुल 12 अंक ही हो पाएंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे. ऐसे में बारिश KKR का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है और वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.
RCB के लिए रास्ता साफ
बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद भी आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने और शीर्ष दो में जगह बनाने का मौका पक्का है. पिछले महीने बेंगलुरु में पहले ही बारिश के कारण मैच छोटा हो चुका था, जब आरसीबी-पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच को 14 ओवर का कर दिया गया था.
How Long Is the New ‘Avatar’ Movie? Here’s the ‘Fire and Ash’ Runtime – Hollywood Life
Image Credit: Disney Avatar: Fire and Ash hit theaters on December 19, 2025, three years after the second…

