IPL 2025 46th Match, RCB vs DC Highlights: रजत पाटीदार की कप्तानी में आईपीएल 2025 खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर कब्जा जमा लिया है. आरसीबी ने 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से रौंदकर सीजन की सातवीं जीत दर्ज की और 14 अंक के साथ टेबल टॉपर बन गई. आरसीबी ने दिल्ली से पिछली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या आरसीबी की इस जीत के नायक रहे, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जमाते हुए दिल्ली को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर पहुंच गई है.
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

