IPL Virat Kohli Record: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते हैं. जिस तरह उन्होंने कई सालों तक भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, उसी तरह कोहली आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहतरीन रहे हैं. विराट ने एक बार फिर से इतिहास रचा है. इस बार उन्होंने एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड तोड़े हैं. कोहली ने आईपीएल 2025 के 52वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कमाल की बैटिंग की और जोरदार अर्धशतक लगाया.
विराट ने मचाया धमाल
विराट ने चेन्नई के खिलाफ 62 रन बनाए. उन्होंने 33 गेंद की पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 187.88 का रहा. अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. वह आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 500 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
वॉर्नर का रिकॉर्ड टूटा
विराट के चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कुल रन अब 1146 रन हो गए हैं. वह किसी एक टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले उनके रनों की संख्या 1084 थी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 62 रन बनाकर उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए थे.
आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन
1146 – विराट कोहली बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स1134 – डेविड वॉर्नर बनाम पंजाब किंग्स1130 – विराट कोहली बनाम दिल्ली कैपिटल्स1104 – विराट कोहली बनाम पंजाब किंग्स1093 – डेविड वॉर्नर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स
ये भी पढ़ें: IPL Most Expensive Over: आईपीएल इतिहास के टॉप-5 सबसे महंगे ओवर…शर्मनाक लिस्ट में खलील अहमद का नाम
वॉर्नर का यह रिकॉर्ड भी ध्वस्त
विराट के आईपीएल के मौजूदा सीजन में 505 रन हो गए हैं. उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 63.13 की औसत से रन बनाए हैं. विराट का स्ट्राइक रेट 143.46 का रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 7 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली आईपीएल में 8 बार सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वॉर्नर ने 7 बार यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: मैं दोषी हूं…आरसीबी के खिलाफ हार से टूटा धोनी का दिल, खुद को ठहराया गुनहगार
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
8 – विराट कोहली7 – डेविड वॉर्नर6 – केएल राहुल5 – शिखर धवन