Sports

RCB Team made big mistake by not retaining Harshal Patel before IPL Mega Auction 2022 | इस खिलाड़ी को रिलीज कर RCB ने की सबसे बड़ी गलती! फिर टूट जाएगा IPL जीतने का सपना



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले आरसीबी (RCB) ने विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को अगले सीजन के लिए टीम में रिटेन किया है, लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया जिसने अपने दम पर बैंगलोर को कई मैच जिताए हैं.
अब तक खिताब नहीं जीत पाई है RCB
आरसीबी (RCB) साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन ये फ्रेंचाइजी अब तक ट्रॉफी से महरूम है, ऐसे हालात में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेगे जो मैच विनर का रोल अदा करता है, लेकिन बैंगलोर कैंप से हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया जो बेहद हैरान करने वाला फैसला था.

हर्षल पटेल ने जीता था पर्पल कैप
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी ‘कातिलाना बॉलिंग’ से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. वो ज्यादातर मुकाबलों में आरसीबी (RCB) के ‘मैच विनर’ साबित हुए हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही. वो साल पर्पल कैप के भी हकदार बने. 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ली थी हैट्रेक
आईपीएल 2021 (IPL 2021)  में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हैट्रिक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. उन्होंने 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) को लगातर 3 गेंदों में पवेलियन भेज दिया था. 

डेब्यू इंटरनेशनल सीरीज में किया कमाल
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है, उन्होंने रांची में खेले गए दूसरे टी20 में 2/25 की बॉलिंग फिगर के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए थे. इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में 2/26 के अपने स्पेल और 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलने के लिए ‘गेमचेंजर’ अवॉर्ड दिया गया. 

RCB ने कर दी बहुत बड़ी गलती!
आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल पर इतनी शानदार परफॉरमेंस के बावजूद उन्हें रिटेन नहीं किया जाना एक बड़ी गलती मानी जाएगी. आरसीबी (RCB) के लिए आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के दौरान उन्हें फिर से शामिल करना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि हर फ्रेंचाइजी उन पर नजर गड़ाए हुए.



Source link

You Missed

Amit Shah, UP CM Yogi to visit Bihar as NDA begins election campaign
'PM is frightened of Trump,' Rahul Gandhi says, accuses Modi of outsourcing key decisions
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री ट्रंप से डर रहे हैं: राहुल गांधी, मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णयों को बाहर से लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को अपने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिका…

Congress begins allotting party symbols, BJP completes list of its 101 candidates
Top StoriesOct 16, 2025

कांग्रेस ने पार्टी के प्रतीकों का आवंटन शुरू किया, भाजपा ने अपने 101 उम्मीदवारों की सूची पूरी कर ली है

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बाकी दो दिनों के…

Scroll to Top