Womens Premier League 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. इस हार के साथ मुंबई का सीधे फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. टीम पहले स्थान पर नहीं पहुंच पाई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. अब उसे एलिमिनेटर में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेलना होगा. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पहला स्थान हासिल किया और वह सीधे फाइनल में उतरेगा.
11 रन से हार गई मुंबई की टीम
कप्तान स्मृति मंधाना और एलिस पैरी के बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन और स्नेह राणा की शानदार गेंदबाजी की मदद से आरसीबी ने मंगलवार (11 मार्च) को मुंबई के खिलाफ 11 रन से जीत हासिल की. आरसीबी द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम स्नेह राणा (3 विकेट), किम गर्थ (2 विकेट) और एलिस पैरी (2 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नैट स्किवर ब्रंट (69) के अर्धशतक के बावजूद 9 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: IPL Unbreakable Records: नामुमकिन जैसा है धोनी के इन 3 रिकॉर्ड्स को तोड़ना, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पीछे
मंधाना, पैरी और वेयरहैम ने मचाया धमाल
इससे पहले स्मृति मंधाना ने 37 गेंदों में 53 रन और एलिस पैरी (नाबाद 49) ने 38 गेंदों में 49 रन की पारी खेली, जिससे आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए. ऋचा घोष ने 36 रन का योगदान दिया, जबकि जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंदों में नाबाद 31 रन की तूफानी पारी खेली.
नहीं चला हरमनप्रीत कौर का बल्ला
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पावरप्ले में अपने दो अनुभवी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (19) और अमेलिया केर (09) के विकेट गंवा दिए.स्नेह राणा ने मैथ्यूज को कैच आउट कराया, जबकि अमेलिया को स्मृति ने कैच किया. कप्तान हरमनप्रीत भी 20 रन बनाकर आउट हो गईं. स्किवर ब्रंट ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. मुंबई को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 71 रन चाहिए थे, लेकिन स्नेह राणा ने यस्तिका भाटिया (04) को आउट करके मुंबई की उम्मीदों को तोड़ दिया. आरसीबी को जीत मिली, लेकिन टीम चौथे स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के हाथ से बार-बार क्यों छूट जाता है बल्ला? IPL से पहले LSG के कप्तान ने कर दिया खुलासा
WPL प्लेऑफ का शेड्यूल13 मार्च- एलिमिनेटर मैच- मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाएंट्स15 मार्च- फाइनल मैच- दिल्ली कैपिटल्स बनाम तय नहीं
मुंबई होंगे प्लेऑफ मैच
प्लेऑफ के दोनों मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे. मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
Row over Aravalli redefinition intensifies in Rajasthan even as Centre announces mining ban
The controversy has further deepened following media reports highlighting discrepancies between the Centre’s claims and official documents. According…

