Sports

RCB Replace Reece Topley With Wayne Parnell Ahead Of LSG Game In IPL 2023 | IPL 2023: करारी हार के बाद RCB ने चली खतरनाक चाल, इस घातक गेंदबाज की करवाई टीम में एंट्री



Reece Topley Replacement: आरसीबी के लिए यह आईपीएल सीजन चोटिल खिलाड़ियों से भरपूर रहा है. केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. कोलकाता ने इस मैच को 81 रनों से बड़े अंतर से जीता. इस बीच  आरसीबी ने अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज एंट्री करा दी है. यह खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हुए रीस टॉपली का रिप्लेसमेंट है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये गेंदबाज हुआ टीम में शामिल 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने चोटिल गेंदबाज रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस खिलाड़ी की जगह टीम में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को शामिल किया है. इस खिलाड़ी के जुड़ने से टीम को एक अनुभवी तेज गेंदबाज मिल गया है जो कई मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है.     
रीस टॉपली हुए IPL 2023 से बाहर  
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज रीस टॉपली फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह कंधे के डिस्लोकेट होने की वजह से पूरे मैच से बाहर हो गए थे. आरसीबी और केकेआर के मैच के बीच उनके पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने का अपडेट सामने आया था. टॉपली ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 14 रन देकर 1 विकेट लिया था.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर 
पार्नेल साउथ अफ्रीका टीम में तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालते हैं. ऐसे में आरसीबी के आगामी मुकाबलों में उन्हें टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 26 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 26 विकट हैं. उनका आईपीएल में बेस्ट 27 रन देकर 3 विकेट रहा है. साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए इन्होने टी20 क्रिकेट में 56 मैचों में 59 विकेट लिए हैं.     
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top